Rahul Gandhi News: मायावती साथ आ जातीं तो… राहुल गांधी ने रायबरेली में दिया बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती की राजनीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यदि मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आ जातीं तो भाजपा हार जाती। राहुल ने यह भी कहा कि मायावती ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? उन्होंने दलितों के अधिकार बेरोजगारी नोटबंदी जीएसटी जैसे मुद्दों पर सरकार को भी घेरा।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। कांग्रेस सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती की राजनीति पर सवाल उठाया है। दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आए राहुल ने कहा कि यदि मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आ जातीं, तो भाजपा हार जाती।
राहुल बोले, ‘मैं चाहता था कि बहनजी लोकसभा चुनाव हमारे साथ मिलकर लड़ें, लेकिन वह साथ नहीं आईं। हमें काफी दुख हुआ। यदि तीनों (कांग्रेस, सपा, बसपा) पार्टियां एक साथ हो जातीं तो परिणाम कुछ और ही होता।
दलित छात्रों के साथ किया संवाद
राहुल ने शहर के मूल भारतीय छात्रावास में दलित छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान एक छात्र ने बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती के दलितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया।
कहा, कांशीराम ने दलितों के लिए काम किया, जिसके बाद मायावती ने उनके काम को बढ़ाया। इस पर राहुल ने मायावती के आईएनडीआईए में शामिल न होने पर सवाल उठाया।
कहा, मायावती ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? राहुल ने दलितों के अधिकार, बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर सरकार को भी घेरा। उन्होंने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि इस किताब में जो विचार हैं, वह तीन हजार साल पुराने हैं।
जो भी हमारे महापुरुष हैं, उन सबके विचार इसमें हैं। डॉ. भीमराव आंबेडकर को आपके समाज ने अपनी आवाज दी। कहा कि देश में 15 प्रतिशत दलित हैं। अदाणी, अंबानी, टाटा, बिरला, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के मालिकों में दलित कितने हैं? यह बड़ा सवाल है।
आपके खिलाफ पूरा सिस्टम खड़ा
दलित छात्रों से राहुल ने कहा कि आपके खिलाफ पूरा सिस्टम खड़ा हुआ है, वह आपको आगे नहीं बढ़ने देना चाहता। दलित न होता तो इस देश को संविधान न मिलता। सरकार ने जो भी आदिवासी, पिछड़ों की जगह थी, उसको बंद कर दिया। सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म कर रहे हैं। निजीकरण किया जा रहा है।
राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। नोटबंदी और जीएसटी ने रोजगार देने वाली छोटी कंपनियों को मार दिया। अदाणी एक लाख करोड़ रुपये का बैंक लोन ऐसे ही ले सकते हैं, उसका कर्जा माफ हो जाएगा, मगर आपका नहीं, जबकि ये बैंक अदाणी, अंबानी के नहीं हैं।
छात्र अनुराग कुमार से संवाद में कहा कि कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र में तब भी काम हो जाता है, उत्तर प्रदेश में सवाल ही नहीं है। यहां युवाओं से पकौड़ा तलवा रहे हैं। आपको भी भविष्य को लेकर सोचना होगा।
मोहन भागवत हर रोज कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं हिंदी बोलनी चाहिए, लेकिन अंग्रेजी आप सीख गए तो कहीं भी जा सकते हैं और किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं। अंग्रेजी आपका सबसे बड़ा हथियार है।
एक सवाल पर राहुल ने कहा कि मैं अग्निवीर के विरोध में हूं। इस दौरान कांग्रेस के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा और पार्टी के अन्य नेता भी थे।
यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: गरीब परिवार की बेटी की शादी करवाएगी योगी सरकार, बजट में योजना के लिए दे दिए इतने करोड़ रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।