Raebareli News: रेलवे स्टेशन परिसर में भरभराकर गिरी दीवार, एक श्रमिक की मौत; आठ घायल
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर निर्माण के दौरान पुरानी चहारदीवारी गिरने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई और आठ घायल हो गए। जेसीबी से खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें 50 मीटर लंबी दीवार भरभराकर गिर गई और नौ श्रमिक मलबे में दब गए। घायलों को जिला अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार की दोपहर निर्माण के दौरान पुरानी चहारदीवारी अचानक गिर गई। हादसे में निर्माण में कार्यरत एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में चार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि चार अन्य को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक श्रमिक की हालत नाजुक बनी हुई है।
रेलवे स्टेशन परिसर में चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई की गई है। बुधवार की दोपहर श्रमिक निर्माण कार्य में लगे थे। इसी दौरान बगल में खड़ी करीब 50 मीटर पुरानी चहारदीवार भरभराकर गिर गई। घटना में नौ श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। यह देख अफरा तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोगों ने सभी को बाहर निकाला।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल महराजगंज के उदायपुर निवासी राम सुमेर व अनूप समेत उमरखापुर के विकास, रमेश, नीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने राम सुमेर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनूप को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं विकास, रमेश व नीरज का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।
इसके अतिरिक्त हरचंदपुर के मुबारकपुर निवासी मनीष, रामसेर, अड़ोरा के मोहम्मद शरीफ व महराजगंज के भरसरा निवासी अखिलेश को स्टेशन स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मानकों को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ है। रेलवे अस्पताल के चिकित्सक मोहम्मद आजम का कहना है कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवारजन को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।