रायबरेली में तड़तड़ाईं पुलिस की गोलियां, मुठभेड़ में लूट के चार आरोपित गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली
रायबरेली में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली ल ...और पढ़ें
-1765516951705.webp)
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, रायबरेली। एक किसान से हुई 1.10 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गुरुवार की देर रात चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीन मोहम्मद अपने साथी आनंद तिवारी के साथ वहां पहुंचा तो पता चला कि ट्रैक्टर कमोली गांव स्थित मुर्गी फार्म पर खड़ा है। तीनों कमोली गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में ईंट भट्टे के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा के बल पर मारपीट कर एक लाख 10 हजार रुपए लूट कर मौके से भाग निकले।
पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। गुरुवार की रात मनीराम पुर गांव स्थित शारदा नहर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, वो पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगे। घेराबंदी करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- रायबरेली में रेल कोच रेस्टोरेंट में लगी आग, डेढ़ घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मी
जवाबी फायरिंग में आरोपित गंगश्री मजरे बड़ागांव निवासी आशीष के दाहिने पैर में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर अन्य आरोपितों पट्टी रहस कैथवल निवासी उत्तम उपाध्याय, सवैया राजे गांव के संदीप और हसन गंज के ऋषभ को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि आरोपितों के पास 90 हजार नकदी, एक तमंचा, एक पिस्टल, एक मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।