Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: गहरे गड्ढे में डूबने से दो किशोरों की मौत, ईंट-भट्ठे की मिट्टी के लिए खेत में किया गया था खनन

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:58 AM (IST)

    यूपी के रायबरेली में सोमवार को एक हादसे में दो क‍िशोरों की मौत हो गई। खीरों कस्बे मैं ईंट भट्ठे की मिट्टी के लिए खोदे गए खेत में डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना से पर‍िजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घटनास्‍थल पर मौजूद लोग और पुल‍िस अधि‍कारी।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। खीरों कस्बे मैं ईंट भट्ठे की मिट्टी के लिए खोदे गए खेत में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में गम का माहौल है। वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट जनपद के मूल निवासी डॉक्टर अवधेश निषाद पशु चिकित्सक हैं और खीरों कस्बे में किराए पर रहते हैं। अवधेश निषाद ने बताया की उनका 12 वर्षीय पुत्र आर्यन अपने मित्र कस्बा निवासी कृष्णा के साथ जन्माष्टमी पर सोमवार की सुबह साइकिल से घूमने निकला था। 

    पुल‍िस ने दी जानकारी

    अशोक के मुताबिक, जब वह शाम लगभग 4 बजे वापस घर लौटे तो पता चला की आर्यन अभी नहीं आया, इस पर उन्होंने कृष्ण के पिता मुकेश से बच्चों के बारे में पूछा। इसके बाद अवधेश व मुकेश बच्चों की खोज में निकल पड़े। काफी देर खोजबीन के बाद रात में पता चला कि आर्यन की साइकिल एक गड्ढे के किनारे खड़ी, वहां जाकर देखा तो साइकिल और दोनों किशोरों के कपड़े रखे थे। अनहोनी की आशंका के चलते मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

    गड्ढे से बरामद हुए शव

    मौके पर पहुंची पुलिस में कोटा खोल की मदद से गड्ढे में तलाश कराई तो दोनों किशोरों के शव बरामद हुए। खीरों थानाध्यक्ष निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: UP ATS का बड़ा एक्शन, 19 हजार से अधिक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार; बिहार से है कनेक्शन

    यह भी पढ़ें: Sitapur News: मह‍िला के साथ तीन युवकों ने क‍िया सामूह‍िक दुष्‍कर्म, तीन द‍िन तक पुल‍िस ने नहीं दर्ज की FIR; SP से शि‍कायत

    comedy show banner
    comedy show banner