Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:34 AM (IST)
महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 20 अगस्त को खेत में काम कर रहे पति को खाना देने के लिए जा रही थी। रास्ते में दूसरे संप्रदाय के तीन युवक मौजूद थे। आरोप है कि दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की व तीसरे ने उसका मुंह दबाए रखा और जंगल की तरफ उठा ले गए जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
संवाद सूत्र, हरचंदपुर (रायबरेली)। एक गांव निवासी महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देकर तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि तीन दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की गई। शुक्रवार को कई लोगों के साथ महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 20 अगस्त को खेत में काम कर रहे पति को खाना देने के लिए जा रही थी। रास्ते में नाले पर गांव के दूसरे संप्रदाय के तीन युवक मौजूद थे। आरोप है कि दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की व तीसरे ने उसका मुंह दबाए रखा और जंगल की तरफ उठा ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही मारपीट करते हुए किसी से न बताने की धमकी दी।
छेड़छाड़ का केस किया गया दर्ज
महिला का आरोप है कि वह घटना के दिन हरचंदपुर थाना पहुंची, लेकिन तीन दिन तक तक दौड़ाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। हरचंदपुर थानाध्यक्ष बबिता पटेल का कहना है कि तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ का केस पंजीकृत किया गया है।
घर में घुसकर दुष्कर्म
उधर, नसीराबाद अंतर्गत एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर में वृद्ध ससुर के साथ रहती है। उसके पति शहर में काम करने गए थे। तभी गांव निवासी एक व्यक्ति सोमवार की रात घर में दीवार कूदकर घुस आया और उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।