Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद कमरे में अंगीठी ही नहीं ये चीजें जलाना भी हो सकता है जानलेवा, इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 08:31 AM (IST)

    सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाना जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक रूम हीटर और ब्लोअर चलाने के लिए भी सावधानियां रखना जरूरी है। कमरे में ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण रायबरेली। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग कमरे को गर्म रखने के लिए अलाव, अंगीठी व इलेक्ट्रानिक रूम हीटर जैसे उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि यह सभी प्रयास जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगीठी ही नहीं इलेक्ट्रिक रूम हीटर व ब्लोअर से भी लोगों को जान का खतरा हो सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि बंद कमरे में कोयला या अलाव जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड के अलावा अन्य कई जहरीली गैस निकलती हैं, कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से ऑक्सीजन का  स्तर बहुत घट जाता है, जो मनुष्य के सीधे दिमाग पर असर डालते हुए श्वास नली के जरिए शरीर के अंदर प्रवेश करता है।

    इसका ब्रेन पर असर होने से कमरे में सो रहा इंसान बिना कुछ बोले बेहोश हो सकता है। इसके बाद ब्लड में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे हमारे शरीर के ऑक्सीजन को कम कर देता है।

    बंद कमरे में लंबे समय तक ब्लोअर या हीटर जलाने से कमरे का तापमान तो बढ़ जाता है, लेकिन नमी का लेवल भी कम हो जाता है। इस वजह से सामान्य लोगों को भी सांस संबंधी समस्या होने लगती है।

    उन्होंने बताया कि अगर हीटर का प्रयोग करते हैं तो कमरे में बिना ढके एक बाल्टी पानी रखना नितांत आवश्यक है, जिससे कुछ हद तक नमी बनी रह सके।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ में खुलेगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, एक हजार रुपये में रिफ्रेशर कोर्स करके पास कर सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट