बंद कमरे में अंगीठी ही नहीं ये चीजें जलाना भी हो सकता है जानलेवा, इन बातों का रखें ध्यान
सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाना जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक रूम हीटर और ब्लोअर चलाने के लिए भी सावधानियां रखना जरूरी है। कमरे में ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण रायबरेली। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग कमरे को गर्म रखने के लिए अलाव, अंगीठी व इलेक्ट्रानिक रूम हीटर जैसे उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि यह सभी प्रयास जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
अंगीठी ही नहीं इलेक्ट्रिक रूम हीटर व ब्लोअर से भी लोगों को जान का खतरा हो सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि बंद कमरे में कोयला या अलाव जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड के अलावा अन्य कई जहरीली गैस निकलती हैं, कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से ऑक्सीजन का स्तर बहुत घट जाता है, जो मनुष्य के सीधे दिमाग पर असर डालते हुए श्वास नली के जरिए शरीर के अंदर प्रवेश करता है।
इसका ब्रेन पर असर होने से कमरे में सो रहा इंसान बिना कुछ बोले बेहोश हो सकता है। इसके बाद ब्लड में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे हमारे शरीर के ऑक्सीजन को कम कर देता है।
बंद कमरे में लंबे समय तक ब्लोअर या हीटर जलाने से कमरे का तापमान तो बढ़ जाता है, लेकिन नमी का लेवल भी कम हो जाता है। इस वजह से सामान्य लोगों को भी सांस संबंधी समस्या होने लगती है।
उन्होंने बताया कि अगर हीटर का प्रयोग करते हैं तो कमरे में बिना ढके एक बाल्टी पानी रखना नितांत आवश्यक है, जिससे कुछ हद तक नमी बनी रह सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।