Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: यूपी का ये जिला 2029 तक कच्चा मकान विहीन बनेगा, आप भी लें सपनों का 'घर'; जल्द करें आवेदन

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:15 PM (IST)

    PM Awas Yojana News | रायबरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शहरी विकास अभिकरण (डूडा) इन आवेदनों की राजस्व कर्मियों द्वारा जांच करवा रहा है। जांच पूरी होने के बाद लाभार्थियों के खाते में ढाई लाख रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य 2029 तक जिले को कच्चा मकान विहीन करना है।

    Hero Image
    PM Awas Yojana | आवासीय योजना के तहत 13 हजार 500 आवेदन, जांच शुरू। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। शासन हर गरीब शहरी को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के तहत प्रधानमंत्री आवासीय योजना का द्वितीय चरण शुरू हो चुका है। इसके लिए डूडा में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक 13 हजार 500 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनकी जांच राजस्व कर्मियों से कराई जा रही है। अब तक तीन हजार आवेदनों की जांच पूरी हो गई है। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में ढाई लाख की धनराशि भेज जाएगी। साल भर में मकान का निर्माण करने पर दस हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

    2029 तक कच्चा मकान विहीन करने का लक्ष्य रखा गया

    शासन ने जिले को 2029 तक कच्चा मकान विहीन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि हर निर्धन को अपनी छत मुहैया हो सके। इसी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। मकान निर्माण के लिए लाभार्थियों को दो लाख 50 हजार की धनराशि दी जाएगी। जो कि तीन किस्तों में होगी। हर किस्त के निर्माण की जांच के बाद अगली किस्त जारी होगी।

    लोगों को समय पर आवास निर्माण कराने के लिए शासन ने प्रोत्साहन राशि योजना भी शुरू की है। इसमें एक साल में मकान बना लेने पर सभी को दस हजार की राशि दी जाएगी। वहीं बुजुर्गों को इसके लिए 20 हजार व विधवाओं को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    नौ नगर पंचायत सहित नगर पालिका क्षेत्र से अब तक 13 हजार 500 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। इसमें ऊंचाहार में 1158, बछरावां में 1650, डलमऊ में 1801, सलोन में 1940, महराजगंज में 1365, शिवगढ़ में 940, परशदेपुर में 980, नसीराबाद में 860 सहित नगर पालिका क्षेत्र के 2806 आवेदन आए हैं।

    प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन आनलाइन लाइन लिए जा रहे हैं। राजस्व कर्मचारी आवेदनों की मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं। इसके बाद लिस्ट बनाकर लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी।

    -शशि कुमार मेहरोत्रा, परियोजना अधिकारी डूडा

    इसे भी पढ़ें- सत्यापन के फेर में फंसे पीएम आवास योजना के 22,839 आवेदन, दो महीनों में सिर्फ 3,544 लोगों का ही हुआ वेरिफिकेशन