दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, लोको पायलट घायल; बड़ा हादसा टला
रूपामऊ-रायबरेली के बीच पद्मावत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई जिसमें लोको पायलट घायल हो गए। शारदा नहर के पास हुई इस घटना में ट्रेन के इंजन के शीशे टूट गए। सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल लोको पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन, सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
कुमार सर्वेश, रायबरेली। रूपामऊ से रायबरेली के मध्य गुरुवार की शाम दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पथराव किया। इससे ट्रेन इंजन के शीशे टूट गए और लोको पायलट घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान ट्रेन के सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। पथराव होने के बाद करीब 20 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गाड़ी संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ व दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलती है। प्रतापगढ़ से चलकर शाम करीब 7.30 बजे रूपामऊ व रायबरेली स्टेशन के मध्य शारदा नहर से गुजरी। ट्रेन पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शारदा सहायक नहर के पास अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।
पत्थरबाजी से ट्रेन के इंजन के शीशे टूट गए। इसमें लोको पायलट लहूलुहान हो गया। पथराव होने के बाद सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटना होने से बचा लिया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन मौके पर रुकने के बाद इसकी सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम व जीआरपी, स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल को दी। लोको पायलट ने 20 मिनट के लिए ट्रेन रोककर रखा। उसके बाद स्टेशन पहुंची। यहां लोको लाबी से दूसरा लोको पायलट मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके सिंह का कहना है कि पद्मावत एक्सप्रेस के इंजन पर पथराव रूपामऊ से रायबरेली के बीच किलोमीटर संख्या 991/ 21-23 के मध्य शारदा सहायक नहर के पास हुआ है। इसमें लोको पायलट डीके पांडेय को चोट आने पर उनका उपचार करवाया गया है, जिसमें घायल होने के मामले में जीआरपी पुलिस केस दर्ज करती है। फिलहाल, मौके पर जांच की गई है।
जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद कुशवाहा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। लोको पायलट को लखनऊ के रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल लोको पायलट का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मिल एरिया थाने की मदद ली जाएगी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) देवांश शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच बहुत गंभीरता से की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।