AC ही नहीं अब जनरल कोच में यात्रा करने वालों को भी ट्रेन में ही मिल सकेगा खाना, खर्च करने होंगे इतने रुपये
रायबरेली के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अब जनरल कोच में भी 80 रुपये में भोजन मिलेगा। IRCTC और टच स्टोन फाउंडेशन के समझौते के तहत यह सुविधा शुरू हो रही है। शाकाहारी थाली में पराठे/रोटी चावल दाल/सांभर सब्जी और दही शामिल होंगे। पर्यावरण अनुकूल थालियों का उपयोग होगा जिससे प्लास्टिक का उपयोग कम होगा। इस पहल से लाखों यात्रियों को लाभ होगा।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब तक सिर्फ एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में भोजन की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब जनरल कोच में यात्रा करने वालों को भी ट्रेन में ही खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को केवल 80 रुपये खर्च करने होंगे। यह पहल भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी और टच स्टोन फाउंडेशन के बीच हुए समझौते के तहत शुरू की जा रही है।
इस नई व्यवस्था के अंतर्गत जनरल कोच और एसी कोच के यात्रियों को एक समान शुल्क पर शाकाहारी भोजन प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना हे कि रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध स्टैंडर्ड वेज मील की कीमत 70 रुपये है, लेकिन यदि यात्री ट्रेन में बैठकर खाना मंगवाते हैं तो इसके लिए उन्हें 80 रुपये चुकाने होंगे।
यह भोजन पर्यावरण अनुकूल थालियों में परोसा जाएगा, जिससे प्लास्टिक उपयोग को कम किया जा सके। शाकाहारी थाली में यात्रियों को 2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम), 150 ग्राम सादा चावल, 150 ग्राम दाल या सांभर, 100 ग्राम मौसमी सब्जी और 80 ग्राम दही मिलेगा। यह थाली न केवल संतुलित पोषण प्रदान करेगी बल्कि सफर को भी ज्यादा आरामदायक बनाएगी।
रेलवे की इस पहल से उन लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा जो जनरल डिब्बे में लंबी दूरी का सफर करते हैं और उन्हें खाने के लिए स्टेशनों पर उतरना पड़ता है या फिर कम गुणवत्ता वाले खानपान का सहारा लेना पड़ता है। रायबरेली समेत देश भर के यात्रियों को अब ट्रेन में ही पौष्टिक और ताजा भोजन सुलभ रूप से मिल सकेगा। इस योजना को जल्द ही चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।