Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCI गोदाम तक नई रेल पटरी बिछाने का कार्य प्रारंभ, अब विदेशों से व्यापार करने में होगी आसानी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    रायबरेली के श्रीराजनगर रेलवे स्टेशन से एफसीआई गोदाम तक नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना से रायबरेली समेत लखनऊ उन्नाव और बाराबंकी जिलों के व्यापारियों को लाभ होगा। वातानुकूलित गोदाम में आधुनिक लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा होगी। 15 करोड़ की लागत से तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा जिससे रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

    Hero Image
    एफसीआई गोदाम तक नई रेल पटरी बिछाने का कार्य प्रारंभ।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। श्रीराजनगर रेलवे स्टेशन से एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) गोदाम तक नई रेल पटरी बिछाने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह गोदाम स्टेशन से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अब सीधे रेलवे कनेक्टिविटी मिलने से न सिर्फ परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार को भी नई गति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफसीआई का यह गोदाम पूर्णतः वातानुकूलित (एसी) सुविधा से युक्त है, जहां पर अनाज और अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण के साथ-साथ आधुनिक लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्था उपलब्ध है।

    रेलवे लाइन के विस्तार से यहां सीधे मालगाड़ी के माध्यम से सामग्री की ढुलाई संभव हो सकेगी, जिससे ट्रांसपोर्ट का खर्च और समय दोनों की बचत होगी।

    इस परियोजना से रायबरेली के साथ ही लखनऊ, उन्नाव और बाराबंकी जिले के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इन क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में खाद्यान्न और अन्य सामग्रियां एफसीआई के गोदाम में भेजी जाती हैं। अब सीधी रेल सुविधा से इन जिलों के व्यापारियों को तेज और सुविधाजनक परिवहन का विकल्प मिलेगा।

    इसके अतिरिक्त, इस निर्माण कार्य और गोदाम के सुचारु संचालन में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि ढाई किलोमीटर नई पटरी बिछाने का कार्य 15 करोड़ के तकरीबन खर्च आएगा।

    जिसमें रेलपटरी के बिछने के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन जाने के लिए नई विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाएगा। लगभग तीन महीने में पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद ट्रायल रन कर के माल गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा।

    जिन्होंने बताया कि अब देश के साथ ही विदेश तक की सामग्री एफसीआई गोदाम में मालगाड़ी के माध्यम से आ जा सकेगा। जिससे रायबरेली समेत आसपास के चार जिलों का लाभ मिलेगा।

    जिन्होंने बताया कि अभी तक महज जिला रायबरेली के रूपामऊ साइडिंग में ही मालगाड़ियों से सामग्री आता था लेकिन यहां से जाता नही था लेकिन श्रीराजनगर के गोदाम से मालगाड़ी से बाहर से सामग्री आएगा भी और जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'बदमाश मारकर चले जाते तो यकीन होता', पुलिस के लूटपाट की घटना को संदिग्ध बताने पर महिला ने बंया किया दर्द