'बदमाश मारकर चले जाते तो यकीन होता', पुलिस के लूटपाट की घटना को संदिग्ध बताने पर महिला ने बंया किया दर्द
अमेठी के कमरौली में एक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना सामने आई है। महिला के अनुसार नकाबपोश बदमाश सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ले गए। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पीड़िता के परिवार ने बताया कि उसकी बेटी का निकाह तय है जबकि महिला के पति सऊदी अरब में रहते हैं। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रही है।

संवाद सूत्र, कमरौली (अमेठी)। उतेलवा बाईपास के समीप स्थित घर में बुधवार की शाम घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर महिला को बंधक बना लिया था। आलमारी में रखे नकदी व सोने चांदी के आभूषण बदमाशों के द्वारा ले जाने का आरोप लगाते हुए महिला ने तहरीर दी थी।
लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसे मारकर बदमाश चले जाते, तोे शायद पुलिस को यकीन होता।
पीड़ित नादिरा बेगम ने बताया कि देवरानी नाजनी व रोही, ननद नाजमा के सोने चांदी के आभूषण घर पर ही रखे थे। आरोप है कि बदमाशों ने उनकी देवरानी व ननद के कुल 55 तोला सोना व दाे किग्रा चांदी व 25 हजार रुपये लूट लिए।
पीड़िता की बेटी हिरा का निकाह दक्षिण भारत से तय होने की बात स्वजनों ने बताई है। उनका कहना है कि निकाह तो तय है, लेकिन अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। स्वजन की माने तो पीड़ित महिला के पति शमशाद अहमद सउदी अरब में रहते है।
वहीं, पीड़ित महिला हृदय रोग से ग्रसित है। घटना की जांच सीओ मुसाफिरखाना अतुल सिंह, जगदीशपुर कोतवाल धीरेंद्र यादव, स्वाट प्रभारी अनूप सिंह, सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की थी।
फिलहाल पुलिस अपनी जांच में इस घटना को संदिग्ध मान रही है। थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।