Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युक्त धारा एप से बनेगी ग्राम पंचायतों की कार्य योजना, मनरेगा में हो रही धोखाधड़ी पर लगेगी रोक

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:33 PM (IST)

    अमेठी में मनरेगा के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए युक्त धारा एप से कार्य योजना बनेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर ब्लॉक से एक पंचायत चुनी गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 में सफलता मिलने पर इसे सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा। इस एप से कार्य योजना में बदलाव नहीं किया जा सकेगा जिससे पारदर्शिता आएगी।

    Hero Image
    युक्त धारा एप से बनेगी ग्राम पंचायतों की कार्य योजना।

    संवाद सूत्र, जगदीशपुर (अमेठी)। मनरेगा में भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से युक्त धारा एप के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कार्य योजना बनाई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन कर नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो वित्तीय वर्ष 2026-27 में इसे सभी ग्राम पंचायत में अमल में लाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा में फर्जी भुगतान एवं गड़बड़ी की शिकायतें बड़े पैमाने पर आती हैं। इन शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। जिससे योजना का लाभ सभी को ईमानदारी से मिल सके। किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो।

    सरकार ने युक्त धारा एप के माध्यम से ग्राम पंचायत में कार्य योजना तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ही लागू किया जा रहा है। पहले चरण में 13 ब्लाकों से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।

    जिसमें पिछुती, जंगल रामनगर, पीढ़ी, भवई, बैसरा, गुवावां, ऐंठी, गुन्नौर, भवसिंहपुर, घाटोलिया, मवैया राहतगढ़, रामपुर, कोटवा ग्राम पंचायत शामिल है। इन ग्राम पंचायतों में युक्त धारा एप के जरिए कार्य योजना बनेगी।

    प्रयोग सफल होने पर वित्तीय वर्ष 2026-27 में इसे सभी ग्राम पंचायत में लागू किया जाएगा। इस एप में कार्य योजना में बदलाव और संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

    कार्य योजना में प्रदर्शित कार्य क्रम से ही होंगे। अब तक ग्राम प्रधान व सचिव सूची में अंकित कार्यों को छोड़ कर अन्य कार्य कराते थे। लेकिन, एप से बनी कार्य योजना में ऐसा नहीं होगा।

    युक्त धारा एप से मनरेगा की कार्य योजना बनाई जाएगी। पायलट योजना के तौर पर 13 पंचायतों का चयन किया गया है। अगर नई व्यवस्था सफल रही, तो सभी पंचायतों में योजना को लागू किया जाएगा। -शेर बहादुर सिंह, उपायुक्त मनरेगा।