रायबरेली में संदिग्ध परिस्थिति में हुई राजगीर की मौत, परिजनों ने मारकर छत से फेंकने का लगाया आरोप
रायबरेली के बछरावां में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने गए राजगीर की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऊंचाहार में एक अन्य घटना में मिर्गी का दौरा पड़ने से एक युवक की नलकूप में गिरने से मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। एक गांव स्थित निर्माणाधीन मकान में काम करने गए राजगीर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिवारजन ने भवन स्वामी पर राजगीर को मारने पीटने व छत से फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, परिवारजन की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मेहरबान खेड़ा मजरे समोधा निवासी शिव बहादुर शुक्रवार को महारानीखेड़ा गांव स्थित मकान की छत की ढलाई के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि काम करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते वह कुछ देर के लिए वहीं लेट गया।
थोड़ी देर बाद निर्माणाधीन भवन स्वामी का बेटा उसे दवा दिलाने के लिए समोधा गांव स्थित मेडिकल स्टोर ले जा रहा था। मेडिकल स्टोर से कुछ दूर पहले ही वह अचेत होकर गिर गया। शिव बहादुर के परिवारजन को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे परिवारजन ने आनन फानन एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी आसिनी का कहना है कि महारानी खेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर काम के लिए बुलाया था।
आरोप है कि विवाद होने के चलते मकान मालिक ने शिव बहादुर के साथ मारपीट की और उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
दौरा पड़ने से एक और युवक की मौत
वहीं, जिले के ऊंचाहार के पूरे सैतहा मजरे सावापुर नेवादा निवासी प्रदीप कुमार शुक्रवार की दोपहर निजी नलकूप से धान फसल की सिंचाई करने गए थे। नलकूप पर नाली के किनारे कुर्सी पर बैठ गए। इसी दौरान मिर्गी का दौरा आने से वह नाली में गिर गए।
काफी देर बाद जानकारी होने पर परिवारजन उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में फैला किसका आतंक? पेड़ों पर रात बिताने को मजबूर गांव के लोग, खुले आसमान के नीचे टहल रही मौत!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।