रायबरेली में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय
रायबरेली के डीह क्षेत्र में एक गाँव में तीन दिनों के अंदर भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। भाई की अस्पताल ले जाते समय और बहन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और जाँच के लिए गाँव पहुँच गई है। बालिका का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

संवादसूत्र, जागरण, डीह (रायबरेली)। डीह क्षेत्र के टेकारी दांदू गांव में तीन दिनाें में भाई बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों ने पेट में दर्द होने की दिक्कत बताई थी। भाई ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तो बहन ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एक ही घर में भाई बहन की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएचसी अधीक्षक गांव जांच करने पहुंचे।
टेकारी दांदू गांव निवासी रमेश कुमार के 17 वर्षीय बेटे शानू की गुरुवार को तबीयत बिगड़ी। शानू ने पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की। परिवारजन उसे लेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवारजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार को दिन में परिवारजन ने उसका अंतिम संस्कार किया। शुक्रवार की रात रमेश की नौ वर्षीय बेटी शालिनी ने भी पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की। बेटे की मौत से घबराए परिवाजन बेटी को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसे भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
शनिवार की सुबह शालिनी की भी मौत हो गई। तीन दिनों में भाई बहन को एक ही दिक्कत पर मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। मृतक बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- रायबरेली में छह बच्चों की मां पति को छोड़कर 20 साल के प्रेमी संग फरार, 20 वर्ष बाद पति को छोड़ा
वहीं सीएचसी डीह में चिकित्सक की टीम गांव पहुंची और परिवारजन से जानकारी ले रही है। घटना से गांव में ग्रामीण सहमे हुए हैं। फिलहाल, मृतक के पिता ने बताया कि बेटे और बेटी ने पेट में दर्द होने की शिकायत की है। इसके अलावां कोई अन्य समस्या तो नहीं बताई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। डीह सीएचसी अधीक्षक डा. सत्यपाल सिंह का कहना है कि वह स्वयं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंच रहे है। परिवारजन से बात करके मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।