Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपावली के दिन घर में लगी आग, नकदी-जेवर समेत 10 लाख का सामान खाक; तार से निकली चिंगारी से हुआ हादसा

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 08:36 AM (IST)

    महराजगंज के मोन गांव में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हुआ। संजय सिंह के घर में अचानक आग लग गई जिससे दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ। आग बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सुलतानपुर में दो अलग-अलग स्थानों में आग लगी जिन्हें समय पर बुझा लिया गया।

    Hero Image
    मोन ग्राम में लगी आग के बाद दो मंजिल मकान की खिड़की से निकलती आग की लपटें।

    संवाद सूत्र, महराजगंज/रायबरेली। महाराजगंज ब्लॉक के मोन गांव में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां के निवासी संजय सिंह उर्फ कुल्लू के घर गुरुवार देर रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आसमान की ओर आग के लपटें उठने लगीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमें गाड़ियों सहित पहुंच गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में दस लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

    बिजली के तार से निकली थी चिंगारी

    संजय के अलावा, इनके चार भाई धनंजय, शुभंजय, रामअधीन और कचान इसी मकान में अलग-अलग अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपावली के पर्व पर सभी दीपोत्सव की तैयारी कर रहे थे।  

    अचानक से बिजली के तार से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। परिजन चीखते चिल्लाते घर से बाहर भागे। आग की लपटें रसोई घर में रखे सिलेंडर पर पहुंची तो आग ने भयानक रूप ले लिया। कुछ मिनटों में ही पूरा घर आग की चपेट में आ गया। 

    संजय ने बताया कि घर में रखे अनाज, कीमती जेवर व नकदी आदि जल कर राख हो गए हैं। करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना स्थल पर दो फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया है।

    दो अलग-अलग स्थानों में लगी आग

    सुलतानपुर। कोतवाली नगर के चौक स्थित ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसायी राजेश सोनी की रिद्धि सिद्धि दुकान के भूतल में आग लग गई। धुआं उठते देख सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। 

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा के अनुसार समय से आग़ बुझाने के कारण भारी नुकसान की संभावनाओं को खत्म किया जा सका। 

    वहीं, बढ़ैयावीर मुहल्ले में ब्रह्म कुमारी आश्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी थी, उसी समय अंदर कमरे में कुछ महिलाएं विश्राम भी कर रही थीं।

    यह भी पढ़ें: UP News: कानपुर में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग; घरों तक फैली आग लपटें; मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

    यह भी पढ़ें: षड्यंत्र: इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट