यूपी के इस जिले में आसमान में उड़ते ड्रोन ने उड़ाई नींद, दहशत में आए लोगों ने बताई हैरान करने वाली बातें
रायबरेली के ऊंचाहार में रात को घरों के ऊपर ड्रोन मंडराने से ग्रामीण डरे हुए हैं। सवैया तिराहा समेत कई गांवों में ड्रोन दिखने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों को आशंका है कि चोर तस्वीरें खींचकर चोरी की साजिश रच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। जगतपुर के बाद ऊंचाहार क्षेत्र में रात के अंधेरे में घरों के ऊपर मंडराते ड्रोन ग्रामीणों के लिए रहस्य और दहशत का कारण बन गए हैं। कहीं दो तो कहीं तीन चार की संख्या में आसमान में उड़ते यह ड्रोन ग्रामीणों की नींद उड़ा रहे हैं। रविवार की रात सवैया तिराहा, सवैया हसन, सवैया राजे, भैंसा सुर सवैया, एहारी, रसूलपुर, मतरमपुर, सवैया राजे, पूरे मालिन समेत कई गांवों में इसकी चर्चा बनी हुई है। चोरों द्वारा ड्रोन कैमरे के जरिए तस्वीर खींचकर रेकी किए जाने की चर्चा जोरों पर है।
सवैया तिराहा निवासी प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार, घनश्याम ने बताया कि यह पहली बार है, जब रात में ड्रोन घरों के ऊपर उड़ते दिखाई दे रहे हैं। सवैया धनी निवासी घनश्याम, हरीश साहू, बबलू पाल, दिनेश कुमार मौर्य का कहना है कि रात नौ से 10 बजे के बीच गांव में घरों के ऊपर दो ड्रोन मंडरा रहे थे। वहीं भैंसा सुर सवैया, एहारी, रसूलपुर, मतरमपुर, सवैया राजे, पूरे मालिन गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने भी पहली बार रात के अंधेरे में अपने क्षेत्र में ड्रोन देखा है।
लोगों को आशंका है कि कहीं अपराधी इससे फोटो या वीडियो लेकर चोरी की साजिश तो नहीं रच रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रात के अंधेरे में घरों के नजदीक उड़ने वाले ड्रोन साधारण नहीं हैं, बल्कि उन्नत किस्म के ड्रोन हो सकते हैं। जिनकी क्षमता 25 से 35 किलोमीटर तक होती है, यह काफी देर तक लगातार उड़ते रहते हैं।
लोग दिनभर काम करने के बाद जागकर रात बिता रहे हैं, क्षेत्र में फैली चर्चाओं से महिलाएं और बच्चे भी चिंतित है। इंटरनेट मीडिया पर भी इन घटनाओं को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीण अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। कोतवाल का कहना है कि इंटरनेट मीडिया के जरिए मामले की जानकारी मिली है। गांवों में रात्रि गस्त बढ़ाते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।