Raibareilly News: सहकारी समितियों में 6,650 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, दिए जाएंगे आईडी कार्ड
रायबरेली के ऊंचाहार तहसील में 19 साधन सहकारी समितियों में 6650 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को जागरूक करके यह अभियान शुरू किया गया है जिसके पहले चरण में 500 सदस्य बन चुके हैं। सदस्य बनने से किसानों को खाद बीज और ऋण लेने में सुविधा होगी। किसानों को एक विशेष कोड भी दिया जाएगा जिससे उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आएगी।

संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र की 19 साधन सहकारी समितियों में छह हजार 650 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए केंद्र प्रभारियों ने किसानों को जागरूक करते हुए अभियान शुरू किया है। पहले चरण में 500 सदस्य बनाए भी जा चुके हैं। सहकारी समिति में सदस्य बनने के बाद किसानों को खाद, बीज, फसली ऋण, कृषि यंत्र आदि लेने में काफी सहूलियत मिलने लगेगी।
साधन सहकारी समितियों पर किसानों को समय से उन्नति किस्म के बीज व उर्वरक न मिल पाने के कारण उनका मोह भंग होता जा रहा है। जिसे बढ़ावा देने के लिए सदस्य बनाकर उन्हें समितियों से जोड़ा जा रहा है। तहसील क्षेत्र में 66,009 से अधिक किसान हैं।
इसमें तहसील क्षेत्र की सभी 19 सरकारी समितियों में 26 हजार 665 किसान सदस्य भी हैं, जो खाद बीज समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी हासिल कर रहे हैं। एक सितंबर से सरकारी समितियों में नए सदस्यों को शामिल किया जा रहा है।
पिछले दिनों नए सदस्यों को बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग को निर्देश दिए गए थे, इसके बाद यह अभियान शुरू किया गया है। सहायक विकास खंड अधिकारी (सहकारिता) रमेश चौधरी का कहना है कि समितियाें से जुड़े किसानों को एक विशेष कोड आवंटित किया जाएगा।
कालाबाजारी, डीएपी, यूरिया की जमाखोरी करने पर अंकुश लग सकेगा। किसानों को सदस्य बनाने के साथ ही पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा। इस पर एक विशिष्ट कोड होगा, जिसके आधार पर उर्वरक का आवंटन किया जाएगा।
समितियों में नए सदस्य बनाने के लिए एक सितंबर से अभियान शुरू किया गया है। शासन की ओर से प्रत्येक समिति पर 350 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में चोरों के आने से गांवों में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में तेज की गश्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।