Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli: युवक को जिंदा जलाने का मामला आया सामने, पीड़ित ने पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप

    युवक को जिंदा जलाने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आस पड़ोस के लोगों के बयान लिए गए। अमित ने जिस महिला और उसके भाई पर आरोप लगाया वे घर पर ताला लगाकर भाग गए थे। कोवताल संजय त्यागी का कहना है कि अमित अक्सर अपनी पत्नी को पीटता रहता था। रविवार को उसकी पत्नी पड़ोसन के घर चली गई थी।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 01:25 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। राजकीय कालोनी में सोमवार की सुबह युवक पर पड़ोसी महिला और उसके भाई ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। वारदात के बाद हमलावर घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए। इसके उलट, पुलिस युवक द्वारा खुद ही पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की बात बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालोनी के अमित कुमार का पड़ोसी महिला से कई बार झगड़ा हो चुका है। अमित का कहना है कि महिला उसकी पत्नी को भड़काती रहती है, जिसके चलते उसके घर पर आए दिन कलह होती है। रविवार की रात को भी अमित का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसकी पत्नी नाराज होकर पड़ोसन के घर चली गई थी। रात भर वह वहीं पर रुकी थी।

    यह भी पढ़ें: रायबरेली में पत्नी से मिलने आए पति को ससुराल में दी ताल‍िबानी सजा, अर्धनग्‍न कर पेड़ से बांध बेरहमी से पीटा

    अमित का आरोप है कि सोमवार की सुबह जब वह पत्नी को बुलाने गया, तभी उसका पड़ोसन से झगड़ा हो गया। पड़ोसन ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े।

    अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. अनुराग शुक्ल ने बताया कि अमित लगभग 90 फीसदी झुलस गया है। उसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।

    यह भी पढ़ें: कालेज से लौट रही 10वीं की छात्रा से हैवानियत; बाग में बेहोश मिली, मुस्लिम युवक ने की जबरदस्ती

    युवक को जिंदा जलाने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आस पड़ोस के लोगों के बयान लिए गए। अमित ने जिस महिला और उसके भाई पर आरोप लगाया, वे घर पर ताला लगाकर भाग गए थे।

    कोवताल संजय त्यागी का कहना है कि अमित अक्सर अपनी पत्नी को पीटता रहता था। रविवार को उसकी पत्नी पड़ोसन के घर चली गई थी। सोमवार की सुबह वह अपने मायके चली गई। अमित ने खुद पेट्रोल डालकर आग लगाई है, उसे किसी ने नहीं जलाया है।