Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RaeBareli News: कालेज से लौट रही 10वीं की छात्रा से हैवानियत; बाग में बेहोश मिली, मुस्लिम युवक ने की जबरदस्ती

    Rae Bareli News आरोप है कि बाग के पास खड़े मुस्लिम युवक तवरेज ने उसकी साइकिल पकड़ ली और उसे खेत की तरफ घसीट कर ले गया और घटना को अंजाम दिया। आरोपित ने धमकाया इस दौरान वह लगातार चीखती चिल्लाती रही घटना के बाद तवरेज और उसके साथी उसे छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद वह बेहोश हो गई।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    RaeBareli News: कालेज से लौट रही 10वीं की छात्रा से हैवानियत; बाग में बेहोश मिली, मुस्लिम युवक ने की जबरदस्ती

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। मिल एरिया में शनिवार की सुबह कालेज से लौट रही 10वीं की छात्र के साथ मुस्लिम युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

    छात्रा के शोर मचाने पर शोहदा और उसके साथी जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता को बेहोशी की हालत में थाने पर लाया गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सिर्फ एक युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाग के पास नहीं रहती है आबादी

    अमावा-डिघिया मार्ग पर संदीनागिन गांव के पास बाग है। आसपास कोई आबादी नहीं रहती है। छात्रा ने बताया कि लगभग एक माह से उसी के गांव का तवरेज इसी बाग में आकर उससे छेड़छाड़ करता था। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे वह कालेज से घर लौट रही थी। तवरेज और उसके चार साथी बाग में खड़े थे। तवरेज से छात्रा से जबरदस्ती की। छात्रा यहां बेहोश मिली। इसी बीच गांव के लोग उधर से गुजरे तो मदद की।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगाा मौसम, यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी

    तवरेज के खिलाफ दी तहरीर

    छात्रा अपने पिता के साथ थाने पहुंची और तवरेज के खिलाफ तहरीर दी। शुरुआती दौर में पुलिस मामला दर्ज करने में टाल मटोल करती रही, मामला गले की फांस न बन जाए इस डर से पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

    ये भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को, सूतक लगने का ये है समय, पढ़ें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

    थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है। थाने पर पीड़ित परिवार की ओर से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।