रायबरेली वालों के लिए आ गई बड़ी खबर, होने जा रहा है यह बड़ा काम- मिलने जा रही है बड़ी राहत; सरकार ने कर दिए आदेश
Driving Training Institute Raibareilly प्रदेश में आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों के अलावा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों से भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की योजना है। 30 ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआइ) को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत तैयार किया जा रहा है जहां चालक प्रशिक्षण पाने वालों को अलग से डीएल के लिए आवेदन नहीं करना होगा। आम लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : निजी संस्थानों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की शुरुआत रायबरेली से होगी। रायबरेली में लखनऊ सहित आठ जिलों के कमर्शियल वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनेंगे। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर (आइडीटीआर) तैयार है।
अब अलग से नहीं करना होगा आवेदन
प्रदेश में आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों के अलावा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों से भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की योजना है। 30 ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआइ) को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत तैयार किया जा रहा है, जहां चालक प्रशिक्षण पाने वालों को अलग से डीएल के लिए आवेदन नहीं करना होगा।
कोर्स पूरा करते ही डीएल जारी होगा। रायबरेली के इस सेंटर से लखनऊ, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर व अमेठी आसपास के आठ जिलों के भारी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य शुरू करने का आदेश इसी माह जारी हो सकता है। अभी तक भारी वाहनों के लाइसेंस आरटीओ कार्यालय से ही बनाने के निर्देश रहे हैं।
केंद्र सरकार ने एक जून से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की शुरुआत की है। सामान्य लर्निंग लाइसेंस घर बैठे आनलाइन ही बन रहे हैं। अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि कमर्शियल वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट आइडीटीआर रायबरेली में ही होंगे। इसके अलावा डाक्यूमेंट, फोटो हस्ताक्षर आदि की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई है। इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।