Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सामग्री की जांच में काजू और मूंगफली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, विभाग ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 08:58 PM (IST)

    रायबरेली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने काजू और मूंगफली के नमूनों को असुरक्षित पाया है जिसके चलते उन्हें खाने योग्य नहीं माना गया। विभाग अदालत में मुकदमा दर्ज कराएगा। इसके अतिरिक्त पापड़ काली मिर्च सिंघाड़ा आटा खोवा पनीर दूध और सरसों के तेल के नमूने भी अवमानक पाए गए हैं जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    जांच में खाने योग्य नहीं काजू और मूंगफली दाना।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। काजू और मू्ंगफली दाना की जांच रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। दोनों जांच में अवमानक और असुरक्षित पाए गए। दोनों खाने योग्य नहीं है। विभाग की ओर से एसीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुबक्सगंज के पंकज गुप्ता के यहां से पांच अप्रैल को काजू का नमूना और लखनापुर के श्रवण कुमार की दुकान से मूंगफली दाना का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इन दोनों की रिपोर्ट अवमानक और असुरक्षित आई है।

    इसके साथ ही मुराईबाग स्थित शुक्ला ट्रेडर्स के यहां से लिया गया पापड़ ब्रांड व गंगागंज स्थित सत्यम किराना स्टोर से लिया गया काली मिर्च जांच में अवमानक पाया गया।

    इसके साथ ही जगतपुर के राजेंद्र प्रताप के यहां से लिया गया सिंघाड़ा आटा मिस ब्रांड, पंडित का पुरवा के विष्णु कुमार के यहां लिया गया खोवा व पनीर अवमानक, घनश्याम खेड़ा के उमेश कुमार के यहां से लिया गया दूध का नमूना जांच में अवमानक, हरचंदपुर के राम कुमार के यहां से लिया गया सरसो तेल का नमूना जांच में अवमानक पाया गया।

    अभिहित अधिकारी डॉ. चेतराम प्रजापति का कहना है कि जांच रिपोर्ट असुरक्षित आने के कारण एसीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

    इसके साथ ही सिंघाड़ा आटा, खोवा, पनीर, दूध, सरसो का तेल अवमानक आने पर एडीएम प्रशासन कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- दो अक्तूबर से पहले इन छात्र-छात्राओं को CM योगी देंगे वजीफा, समाज कल्याण ने भेजा डाटा