Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली डिपो को मिली 35 नई रोडवेज बसें, दिल्ली और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 10:27 AM (IST)

    रायबरेली डिपो को 35 नई रोडवेज बसें मिली हैं, जिससे दिल्ली और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इनमें 20 छोटी और 15 बड़ी बसें शामिल हैं। नई बसों ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रोडवेज डिपो को 35 नई बसों का आवंटन किया गया है। इनमें 20 छोटी और 15 बड़ी बसें शामिल हैं। नई बसों को माघी पूर्णिमा व लंबी दूरी के रूट पर चलाया जाएगा।

    सभी 35 बसें कानपुर की कार्यशाला में खड़ी हैं, जिन्हें चालक भेज कर रायबरेली डिपो लाया जाएगा। औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बसों को माघी पूर्णिमा से पहले रूटों पर चलाने की तैयारी है।

    कई रूटों पर बसें बढ़ाई जाएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि रायबरेली डिपो में 174 बसें संचालित हैं।

    35 नई बसों के आने से स्थानीय के साथ ही लंबी दूरी के मार्गों पर भी बेहतर संचालन हो सकेगा। खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और आसपास के जनपदों के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू करने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें- रायबरेली में पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी, 21 लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें