Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में फंदे से लटकता मिला लापता युवती का शव, अखिलेश यादव बोले- महिला सुरक्षा का मुद्दा नारों में सिमटा

    सोरांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट और जांच से तस्वीर साफ हो जाएगी। मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है उन्होंने कहा कि सरकार के दावे सिर्फ नारों तक सिमट कर रह गए हैं।

    By Sunil Mishra Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    फंदे से लटका मिला लापता युवती का शव और रोते बिलखते परिजन (जागरण)

    संवाद सूत्र, सोरांव (प्रयागराज)। तीन दिन से लापता एक युवती का शव घर से दूर बर्जी गांव किनारे सुनसान स्थान पर पेड़ पर फंदे से लटका दिखा तो वहां भीड़ लग गई। परिवार के लोग आकर हत्या का आरोप लगाते हुए रोने-चीखने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन और परिवार के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट और जांच से तस्वीर साफ हो जाएगी।

    मऊआइमा के बेनीपुर गांव निवासी दारा सिंह की 21 वर्षीय पुत्री बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। होली के अगले दिन रविवार सुबह वह अपने घर से गायब हो गई। दोपहर तक वह नहीं दिखी दी तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

    नाते-रिश्तेदार समेत कही भी जानकारी नहीं मिलने पर सोमवार को परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज कराई। मंगलवार सुबह दारा सिंह के घर से करीब आठ किलोमीटर दूर सोरांव के बर्जी गांव के किनारे एक चिलबिल के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला।

    शव जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। इस बारे में खबर मिली तो परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। कुछ देर में पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई। शव को फंदे से उतारने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी होने लगी।

    लोगों ने कहा कि कातिलों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस के बहुत समझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद शव को फंदे से उतारा जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि युवती की दोनों आंखें गायब हैं। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और नमूना भी लिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जनप्रतिनिधि भी पहुंचने लगे। घटना को लेकर उन्होंने खेद जताते हुए जल्द मामले का राजफाश करने की मांग पुलिस के सामने रखी। पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि एक बेटी की मौत का यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस को तत्परता दिखानी चाहिए।

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए पूछा कि जिन्होंने शव को पेड़ पर लटकाकर सीनाजोरी की है, क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ भाजपाई नारों में सिमट कर रह गया है।

    आठ किलोमीटर के बीच दो दिन कहां रही वो

    सरिता के घर से घटनास्थल की दूरी लगभग आठ किलोमीटर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के लोग उसे लगातार खोज रहे थे लेकिन वह नहीं मिली। आखिर वह दो दिन कहां रही। यह भी कहा गया कि उसे तो पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था। तो क्या उसे मारकर लटका दिया गया। इस पर पुलिस का कहना है कि शव देखकर लग रहा है कि उसने घर से निकलने वाले दिन ही फंदे से लटक जान दे दी थी। इसलिए शव में सड़न पैदा हो गई थी।

    प्राथमिक जांच में शक है कि मोबाइल के लिए फटकारे जाने पर सरिता घर से निकली और उसने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। आंख गायब होने की बात गलत है। शव तीन दिन पुराना होने से ऐसा लोगों को लगा। पीएम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति और साफ होगी। पुलिस टीम जांच कर रही है।

    -जंगबहादुर यादव, एसीपी सोरांव

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का जज, मंत्री और अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इन तरीकों से लोगों को फंसाते थे