Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्या हुआ कि सहेली से मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन के आगे कूद गई युवती, चली गई जान, शिनाख्त के बाद सामने आएगी वजह

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 04:51 PM (IST)

    प्रयागराज के करछना रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी सहेली से फोन पर बात कर रही थी। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। जांच में पता चला है कि वह अपनी सहेली से बात करते हुए ट्रेन के आगे कूदी थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image

    प्रयागराज के करछना रेलवे स्टेशन पर सहेली से बात करते हुए युवती ने महानगरी ट्रेन से कटकर जान दे दी।

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। यमुनापार के करछना रेलवे स्टेशन पर अपने सहेली से माेबाइल पर बात करते हुए एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल कर्मचारियों ने किसी तरह शव को ट्रैक से हटाया। जीआरपी ने छानबीन की, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। शिनाख्त होने के बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि करछना रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे 30 वर्षीय एक युवती प्लेटफार्म पर टहल रही थी। वह मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रही थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह मीरजापुर की ओर आगे बढ़ी और फिर महानगरी एक्सप्रेस के सामने कूद गई।

    ट्रेन की टक्कर से युवती काफी दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में रेलकर्मियों ने ट्रैक से शव को हटाया। खबर पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची। जांच के दौरान युवती के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। उसका मोबाइल भी टूट गया था।

    जीआरपी के चौकी प्रभारी छिवकी राम करण सिंह का कहना है कि मोबाइल की जांच से पता चला है कि वह किसी लड़की यानी अपनी सहेली से बातचीत करते हुए ट्रेन के आगे कूदी थी। मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निलंबित, वर्ष 2007 में आजमगढ़ मदरसा मामला सामने आने पर शासन ने की कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निलंबित, वर्ष 2007 में आजमगढ़ मदरसा मामला सामने आने पर शासन ने की कार्रवाई