Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Cabinet: प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन जारी करेंगे बॉन्ड, यूपी कैबिनेट में मिली मंजूरी

    योगी कैबिनेट ने बुधवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। प्रयागराज वाराणसी और आगरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को बॉन्ड जारी करने की स्वीकृति दी गई। 2018 में बनी एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी का नवीनीकरण किया जाएगा। कई राजमार्गों को विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे को भी विस्तार दिया जाएगा। मिर्जापुर चंदौली गाजीपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे को सोनभद्र में नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 22 Jan 2025 09:42 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन जारी करेंगे बॉन्ड। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। महाकुंभनगर में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को बॉन्ड जारी करने की स्वीकृति समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़ी कई नवीनगत योजनाओं सु जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृित दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2018 में बनाई गई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी के पांच वर्ष पूरे हो गए हैं। इसका नवीनीकरण किया जाएगा। कई राजमार्गों को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मिर्जापुर तक और रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।

    गंगा एक्सप्रेस वे को भी विस्तार दिया जाएगा

    गंगा एक्सप्रेस वे को भी विस्तार दिया जाएगा। मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे को सोनभद्र में नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रयागराज-चित्रकूट डेवलमेंट जोन और वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट जोन के रूप में दो सतत विकास क्षेत्र घोषित किए गए हैं।

    अभियोजना निदेशालय को स्वीकृति दी गई है। निवेश की चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि इसमें मिर्जापुर में दस हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वहीं, युवाओं को टैबलेट बांटने के लिए भी स्वीकृत दी गई है।

    मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई

    बलरामपुर में केजीएमयू का सेटलाइट सेंटर चल रहा था, अब उसे मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा बागपत, हाथरस व कासगंज में पीपीपी माडल पर नए मेडिकल कालेज खोलने की स्वीकृति भी मिली है। टाटा टेक्नालाजी से मिलकर 62 आइटीआइ और पांच ट्रेनिंग सेंटर को उच्चीकृत किया जाएगा। निवेश में इन्सेंटिव देने की योजना बनाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास पर होगी उत्तर प्रदेश की झांकी; कर्तव्य पथ पर दिखेगा 'महाकुम्भ'

    योगी कैबिनेट में विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी

    इसके अलावा बुधवार को योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों को विंध्य एक्सप्रेस-वे का उपहार दिया है। 320 किमी. लंबाई का विंध्य एक्सप्रेस-वे प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र को जोड़ेगा। संगम तट पर हुई विशेष कैबिनेट बैठक में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी विस्तार किया जाएगा और इसे काशी व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।योगी सरकार ने अपने लोक कल्याण के संकल्प के तहत कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

    इसे भी पढ़ें- योगी कैबिनेट में विंध्य एक्सप्रेस-वे को मंजूरी, 320 किमी होगी लंबाई; इन जिलों को होगा फायदा