Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस और सपा ने सनतान धर्म की ली है सुपारी...', Maha Kumbh भगदड़ पर विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:11 PM (IST)

    (CM Yogi Adityanath) योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और सपा प्रमुख ने सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है। महाकुंभ पर इनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी। ये लोग पहले दिन से चाहते थे कि महाकुंभ में कोई अनहोनी हो।

    Hero Image
    सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और सपा प्रमुख ने सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ पर इनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी। ये लोग पहले दिन से चाहते थे कि महाकुंभ में कोई अनहोनी हो। संसद में दोनों के बयान इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को दिखाते हैं और बताते हैं कि ये सनातन धर्म से कितनी नफरत करते हैं।

    महाकुंभ भगदड़ के बाद 17 घंटे तक आंकड़े छिपाने को लेकर योगी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचानी थी। उस दिन महाकुंभ में 8-9 करोड़ लोग उपस्थित थे। ऐसे में उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना प्राथमिकता थी। मौनी अमावस्या के दिन घटी घटना पर योगी ने कहा कि 29 जनवरी को जो घटना हुई है, हम उसकी तह तक जाएंगे और जो लोग भी इसके जिम्मेदार होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा।

    भूटान नरेश ने सीएम योगी संग लगाई डुबकी

    भूटान नरेश को संगम स्नान कराकर बमरौली एयरपोर्ट पर विदा करने के बाद फिर महाकुंभनगर आए मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वक्तव्य न इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है, बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है, जो पहले दिन से महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

    कहा कि दोनों दलों में प्रतिस्पर्धा है कि कौन कितना सनातन धर्म विरोधी वक्तव्य दे सके। सीएम ने कहा कि यह कहना कि कोई आंकड़े नहीं दिए गए, गलत है। प्रशासन ने भी आंकड़े दिए और मैंने भी उन्हें सबके सामने रखा। घटना दुखद थी, इससे हर कोई दुखी था।

    मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने मिलकर क्विक रिस्पांस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उस दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में थे। सनातन धर्म विरोधी और यह दोनों दल चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए।

    घायल भी बोल रहे, व्यवस्था में कोई खामी नहीं

    सीएम योगी ने कहा कि मैंने, मंत्रियों, मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रशासन ने भी एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। सभी कह रहे थे कि व्यवस्था में खामी नहीं थी। सीएम ने कहा कि हमने तत्काल न्यायिक जांच आयोग गठित किया। सरकार सभी पहलुओं को लेकर जांच करा रही है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर लगभग आठ-नौ करोड़ लोग थे, उन्हें सुरक्षित घरों तक वापस भेजना हमारी पहली प्राथमिकता थी। 

    दोपहर को उठने वाले कार्यालय के नोट पढ़कर कराते हैं जगहंसाई

    सीएम योगी सपा अध्यक्ष पर खूब बरसे। कहा कि वह कहते हैं कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने की घोषणा की थी, उन्हें बयान पढ़ना चाहिए। यह 12 बजे सोकर उठने वाले लोग हैं। कार्यालय स्टाफ जैसा नोट बनाकर देता है, यह लोग वैसा ही वक्तव्य प्रस्तुत करते हैं। यह लीडर नहीं, बल्कि रीडर के रूप में वक्तव्य को पढ़कर अपनी व राजनेताओं की जगहंसाई करते हैं। मैंने बार-बार कहा कि महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालु भागीदार बनेंगे। 

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh: इतना नीचे हवाई जहाज कैसे उड़ रहा है? बच्चा चहक कर बोला- खिड़की तक दिख रही है...