प्रयागराज में घर के बाहर सो रही महिला का सिर कूचकर हत्या, परिजनों से रंजिश से किया इन्कार
प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह घर के बाहर सो रही थी जबकि परिवार के सदस्य अंदर थे। सुबह घरवालों ने शव देखकर शोर मचाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है। अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगापार के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव में गुरुवार देर रात एक महिला की किसी वजनदार वस्तु से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह घर के बाहर अकेले सो रही थी। परिवार के अन्य सदस्य कमरे में थे। शुक्रवार सुबह घरवालों ने देखा तो शोर मचाया।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की। घरवालों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।
कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव के रहने वाले राजेंद्र की 50 वर्षीया पत्नी सुशीला गांव के पास एक निजी विद्यालय में दाई थी। गुरुवार रात खाना खाने के बाद पति, बेटा और दो बेटियां कमरे में सोने चले गए। सुशीला घर के बाहर चारपाई पर सो गई।
देर रात किसी ने उसके सिर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उस समय घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार सुबह राजेंद्र सोकर उठे तो पत्नी को लहूलुहान देखकर चीखने चिल्लाने लगे। पलभर में ही ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई।
डीसीपी कुलदीप गुनावत का कहना है कि मृतका के घरवाले किसी से रंजिश से इन्कार कर रहे हैं। किसी पर कोई संदेह भी नहीं जताया है।
राजेंद्र की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। एसओजी गंगानगर को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- UP News: सरयू नदी में डूब गए तीन घरों के चिराग, परिवार छाया मातम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।