Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सरयू नदी में डूब गए तीन घरों के चिराग, परिवार में छाया मातम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    लखनऊ के राजाजीपुरम में एक दुखद घटना घटी। अजय निषाद की पत्नी की मृत्यु के बाद वह अपने परिवार के साथ बहराइच अंतिम संस्कार में गए थे। उनके साथ उनके ममेरे भाई अंकुश और गोपी भी थे पर दुर्भाग्यवश तीनों की ही मृत्यु हो गई। इस घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। गोपी और अंकुश अपने परिवारों के भरण-पोषण का सहारा थे।

    Hero Image
    सरयू में डूबे तीन घरों के लोग।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजाजीपुरम के डबल पुलिया स्थित गाजी हैदर कैनाल निवासी अजय निषाद की पत्नी आरती की नौ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। वह अपनी मां जुबरा, भाई आकाश और अन्य लोगों के साथ बहराइच के कैसरगंज में दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। उनके ममेरे भाई अंकुश और गोपी दसवां में शामिल होने के लिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को नहीं पता था कि तीनों में से कोई भी वापस नहीं लौटेगा। गोपी की मां राधा ने बताया कि अगर उन्हें पता होता कि ऐसा होगा, तो वह उन्हें भेजती ही नहीं।

    गोपी के भाई गोपाल ने बताया कि अजय, गोपी और अंकुश दिनभर साथ रहते थे और तीनों ने अपने-अपने घर की जिम्मेदारी उठा रखी थी।

    जब भी कहीं जाना होता था, तो वे साथ जाते थे। किसी को भी नहीं पता था कि एक साथ तीनों ही चले जाएंगे। गोपी की मृत्यु के बाद, उनके परिवार में पिता राधेश्याम, मां राधा, भाई गोपाल, गोलू और बहन काजल हैं।

    वहीं, अंकुश के परिवार में पिता हरि, मां सुशीला, बहन सुनीता और अन्य लोग हैं। दोनों भाई टार्च बनाने का काम करते थे।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज-लखनऊ रूट पर प्रतापगढ़ में नौचंदी एक्सप्रेस पलटाने की हुई थी कोशिश, जांच को पहुंचे रेलवे के अधिकारी