Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में बिन बुलाए मेहमान ने बावर्ची से मांगा चिकन, मना करने पर लात-घूंसों से की पिटाई; फिर पिस्टल निकालकर…

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:50 PM (IST)

    मलावां बुजुर्ग निवासी चांद बाबू शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। सोमवार रात मलावां खुर्द स्थित एक गेस्ट हाउस में वह खाना बना रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बिना निमंत्रण उस समारोह में आ गए। चांद बाबू से जबरन चिकन व रोस्टेड मांगने लगे। जिसे देने से उसने मना कर दिया और मालिक से पूछने की बात कही। इस पर चांद बाबू को लात...

    Hero Image
    बावर्ची ने चिकन देने से किया मना तो युवक ने लात-घूंसों से की पिटाई, फिर तानी पिस्टल

    संवाद सूत्र, झूंसी। मलावां बुजुर्ग के एक बावर्ची को बिन बुलाए मेहमान ने चिकन न देने पर जमकर पीटा। पिस्टल सटाते हुए उसे गोली भी मारी, लेकिन फायर मिस हो गया। बावर्ची ने मदद की आवाज लगाई तो हमलावर उसकी जेब से रुपये निकालकर भाग निकले। पीड़ित ने झूंसी थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलावां बुजुर्ग निवासी चांद बाबू शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। सोमवार रात मलावां खुर्द स्थित एक गेस्ट हाउस में वह खाना बना रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बिना निमंत्रण उस समारोह में आ गए।

    चिकन देने से मना किया तो चलाई गोली

    चांद बाबू से जबरन चिकन व रोस्टेड मांगने लगे। जिसे देने से उसने मना कर दिया और मालिक से पूछने की बात कही। इस पर चांद बाबू को लात घूंसों से पिटाई की गई। कुछ लोग चांद बाबू की मदद को दौड़े। तब तक हमलावरों ने पिस्टल निकालकर चांद बाबू को सटाते हुए ट्रिगर दबा दिया। संयोग से गोली मिस हो गई। हमलावर उसके जेब से 3200 रुपये लेकर निकल गए।

    थानाध्यक्ष झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है वीआइपी ड्यूटी के कारण दिनभर व्यस्त थे। ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News: दो साल पुराने रंगदारी के केस में पूर्व सांसद का बेटा दोषी करार, छह साल की हुई सजा; यह था पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner