समारोह में बिन बुलाए मेहमान ने बावर्ची से मांगा चिकन, मना करने पर लात-घूंसों से की पिटाई; फिर पिस्टल निकालकर…
मलावां बुजुर्ग निवासी चांद बाबू शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। सोमवार रात मलावां खुर्द स्थित एक गेस्ट हाउस में वह खाना बना रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बिना निमंत्रण उस समारोह में आ गए। चांद बाबू से जबरन चिकन व रोस्टेड मांगने लगे। जिसे देने से उसने मना कर दिया और मालिक से पूछने की बात कही। इस पर चांद बाबू को लात...

संवाद सूत्र, झूंसी। मलावां बुजुर्ग के एक बावर्ची को बिन बुलाए मेहमान ने चिकन न देने पर जमकर पीटा। पिस्टल सटाते हुए उसे गोली भी मारी, लेकिन फायर मिस हो गया। बावर्ची ने मदद की आवाज लगाई तो हमलावर उसकी जेब से रुपये निकालकर भाग निकले। पीड़ित ने झूंसी थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
मलावां बुजुर्ग निवासी चांद बाबू शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। सोमवार रात मलावां खुर्द स्थित एक गेस्ट हाउस में वह खाना बना रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बिना निमंत्रण उस समारोह में आ गए।
चिकन देने से मना किया तो चलाई गोली
चांद बाबू से जबरन चिकन व रोस्टेड मांगने लगे। जिसे देने से उसने मना कर दिया और मालिक से पूछने की बात कही। इस पर चांद बाबू को लात घूंसों से पिटाई की गई। कुछ लोग चांद बाबू की मदद को दौड़े। तब तक हमलावरों ने पिस्टल निकालकर चांद बाबू को सटाते हुए ट्रिगर दबा दिया। संयोग से गोली मिस हो गई। हमलावर उसके जेब से 3200 रुपये लेकर निकल गए।
थानाध्यक्ष झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है वीआइपी ड्यूटी के कारण दिनभर व्यस्त थे। ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News: दो साल पुराने रंगदारी के केस में पूर्व सांसद का बेटा दोषी करार, छह साल की हुई सजा; यह था पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।