Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: दो साल पुराने रंगदारी के केस में पूर्व सांसद का बेटा दोषी करार, छह साल की हुई सजा; यह था पूरा मामला

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:08 PM (IST)

    अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले में अधिकतम सजा 10 वर्ष एवं अर्थ दंड का प्रावधान है लिहाजा सजा तय करने के लिए पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रेषित की गई थी। 21 मई को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपितों को छह वर्ष का कारावास और पांच -पांच हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा से दंडित किया है।

    Hero Image
    पूर्व सांसद के बेटे को छह वर्ष का कारावास

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिला न्यायालय ने कैंट क्षेत्र में वर्ष 2022 में एक छात्रा से फोन करके 50 हजार की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे शिवांग पासी और उसके दोस्त शितांशु दुबे निवासी म्योराबाद के विरुद्ध अभियोजन का आरोप साबित होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें दोष सिद्ध करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजा तय करने के लिए पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रेषित की गई। आरोपितों ने वादी मुकदमा की पोती को फोन करके 50 हजार रुपये लेकर आने के लिए कहा। साथ ही धमकाया कि हम लोगों ने तुम्हारा वीडियो बना लिया है, इसे प्रसारित कर दिया जाएगा। अगर यह बातें घर पर बताओगी तो तुम्हारे मां-बाप को गोली मार दूंगा।

    दस साल की सजा व अर्थ दंड का प्रावधान

    अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले में अधिकतम सजा 10 वर्ष एवं अर्थ दंड का प्रावधान है, लिहाजा सजा तय करने के लिए पत्रावली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रेषित की गई थी।

    21 मई को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपितों को छह वर्ष का कारावास और पांच -पांच हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा से दंडित किया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्‍ली की युवती ने तुल्सियानी ग्रुप के डायरेक्टर समेत पांच पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, वजह हैरान करने वाली

    comedy show banner
    comedy show banner