Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather: अगले चार दिन में बदलेगा प्रयागराज का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन; तूफान 'मिचौंग' से बढ़ेगी मुसीबत?

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 12:00 PM (IST)

    Prayagraj Weather उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने लगा है। अब प्रयागराज में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अगले तीन से चार दिनों में प्रयागराज पर दिखाई पड़ेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान मिचौंग का असर भी कुछ दिनों में दिखेगा। मंगलवार से गुरुवार के बीच बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    शुक्रवार को देर रात सिविल लाइन में कोहरे के बीच गुजरते राहगीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अगले तीन से चार दिनों में प्रयागराज पर दिखाई पड़ेगा। साथ ही बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान मिचौंग का असर भी कुछ दिनों में दिखेगा। इसकी वजह से प्रयागराज में तापमान कम होने और बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को चली तेज हवाओं पर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव हो सकता है। ऐसे में मंगलवार से गुरुवार के बीच बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सुबह से ही बादलों की घेराबंदी शुरू हो जाएगी और शाम तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा।

    साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी पड़ेगा असर

    मौसम विभाग की मानें तो ठंड बढ़ने के साथ-साथ अब कोहरा भी पड़ सकता है। साथ ही दस दिसंबर के आसपास अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आनी शुरू होगी। इवि भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी के अनुसार नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अनुसार बारिश और बूंदाबांदी सात दिसंबर तक हो सकती है। तूफान का बाहरी घेरा विस्तृत होता है। हालांकि इसका प्रचंड असर दक्षिण भारत में पड़ेगा।

    तेज हवा और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट

    उत्तर भारत में तूफान का असर मात्र तेज हवाओं और हल्की मध्यम बारिश के रूप में दिखाएगा। सोमवार को दिन का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर चल रहा है।

    कोहरा ज्यादा हुआ तो ढाबे पर बस खड़ी कर देंगे चालक

    रात में चलने वाली बसों के चालक कोहरा अधिक होने पर बीच रास्ते में भी बस को खड़ी कर सकेंगे। किसी ढाबे या सड़क किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर उन्हें बस खड़ी करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा परिवहन निगम ने ठंड में रोडवेज बसों की गति सीमा निर्धारित कर दी है। गति अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकेगी। ठंड व कोहरे में यात्रियों का सुरक्षित संचालन हो इसके लिए इस नियम को सख्ती से लागू करने को कहा गया है।

    कंट्रोल रुम में सूचना देना अनिवार्य

    क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि सभी बस चालक, परिचालक, एआरएम को निर्देशित कर दिया गया है कि बिना ऑल वेदर बल्ब के गाड़ी बस अड्डे से बाहर न भेजें। यात्रा शुरू होने से पहले गाड़ी को अच्छे से चेक करने के बाद ही रवाना करें। अगर कोहरे के कारण बस कहीं खड़ी की जाती है तो अधिकारी व कंट्रोल रूम को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से चालक परिचालक भेजें। सुरक्षित यात्रा ही प्राथमिकता होगी।

    यह भी पढ़ें: Cyclone Michaung LIVE: मिचौंग से त्राहिमाम, हर ओर बस पानी ही पानी; जानें आखिर कब बदलेगा मौसम