संगम में आज डुबकी लगाकर गंगा पूजन करेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत
देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को महाकुंभ स्नान करने आ रहे हैं जिनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उप राष्ट्रपति संगम स्नान के बाद गंगा पूजा व आरती करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी जाएंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ महाकुंभ के कुछ बड़े संतों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद वे वापस दिल्ली चले जाएंगे।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। पावन संगम की धरा पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी पदार्पण होने जा रहा है। वह शनिवार को आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गंगा की पूजा एवं आरती करेंगे। शाम को चार बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।
उपराष्ट्रपति शनिवार को दिन में लगभग 11.45 बजे परिवार के साथ बमरौली एयरपोर्ट पर प्लेन से आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर कार से वह अरैल वीवीआईपी जेटी पर जाएंगे, जहां से मिनी क्रूज से संगम जाएंगे। वहां पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और फिर गंगा की पूजा व आरती करेंगे।
इसके बाद उप राष्ट्रपति किला स्थित अक्षयवट और फिर सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से वह बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर जाएंगे। फिर वह कुछ बड़े संतों के शिविर में पहुंचेंगे। संतों से भेंट वार्ता के बाद वह कार से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर दिल्ली लौट जाएंगे।
उपराष्ट्रपति के साथ गंगा पूजन में मुख्यमंत्री भी रहेंगे। मुख्यमंत्री प्लेन से लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस के पास पवनहंस प्राइवेट लिमिटेड के हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से कार से उप राष्ट्रपति के पास पहुंचेंगे।
बाद में मुख्यमंत्री वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कुछ संतों से मिलने उनके शिविर में भी जाएंगे। शाम को 4.05 बजे उपराष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वह दिन में 11 बजे ही बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। फिर उप राष्ट्रपति के साथ होंगे। उप राष्ट्रपति के वापस होने के बाद मुख्यमंत्री सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर पांच स्थित भारत सेवा श्रम शिविर में जाएंगे।
बाद में महाकुंभ मेला के अस्थायी सर्किट हाउस में हेड्स आफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, आखिर कैसे हो रही है ये गिनती… जानें इस सवाल का सटीक जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।