Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2023: डिप्टी एसपी निवेदिता ने UPSC में हासिल की 1008वीं रैंक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से किया था बीटेक

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 02:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस)-2021 में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित संगम नगरी की निवेदिता चन्द्रा ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 में भी परचम फहराया है। मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं निवेदिता चंद्रा को दूसरे प्रयास में 1008वीं रैंक मिली है। 2021 में उनका चयन यूपीपीएससी के जरिए डिप्टी एसपी पद पर हुआ था।

    Hero Image
    डिप्टी एसपी को निवेदिता को UPSC में मिली 1008वीं रैंक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से किया था बीटेक

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस)-2021 में डिप्टी एसपी के पद पर चयनित संगम नगरी की निवेदिता चन्द्रा ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 में भी परचम फहराया है।

    मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं निवेदिता चंद्रा को दूसरे प्रयास में 1008वीं रैंक मिली है। गर्ल्स हाईस्कूल एंड कालेज से 2013 में 91 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 2015 में 95 फीसदी अंकों के साथ 12वीं करने वाली निवेदिता ने वीआइटी मेसरा रांची से 2019 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग मे बीटेक किया है। इसके बाद से ही वह सिविल सेवा की तैयारी में लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में उनका चयन यूपीपीएससी के जरिए डिप्टी एसपी पद पर हुआ था। वह 2022 में यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुई थीं लेकिन साक्षात्कार के लिए एक नंबर से चूक गई थीं। निवेदिता की मां पूनम कुमारी बहरिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिसई सिपाह में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता दीनानाथ जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सिविल लाइंस की रहने वाली निवेदिता के बड़े भाई स्टार्टअप चलाते हैं।

    इसे भी पढ़ें: 60 लाख के गहने, बेटी का लंदन में अकाउंट...; कितनी संपत्ति की मालकिन हैं डिंपल यादव?