Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment 2023: स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर होगी भर्ती, आनलाइन आवेदन आज से

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 10:27 AM (IST)

    नर्स बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की एक राह मिल गई है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स की भर्ती होने जा रही है। 2240 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 21 अगस्त यानी आज से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर आवेदन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन एक महीने तक होगा।

    Hero Image
    स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर होगी भर्ती। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 अगस्त यानी आज से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो रहा है। एक महीने तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। स्टाफ नर्स पुरुष के 171 और महिला के 2069 पद रिक्त हैं। पिछले महीने इसका अधियाचन यूपीपीएससी को मिल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज आयोग की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसमें शैक्षिक अर्हता, जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप, परीक्षा केंद्रों के जिले, आरक्षण एवं आयु छूट आदि का विवरण होगा। इस पद के लिए 21 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में पंजीकरण अनिवार्य है।

    ओटीआर पंजीकरण नंबर के माध्यम से 21 सितंबर तक आवेदन होगा। आने वाले दिनों में आयुर्वेदिक अस्पतालों के लिए 300 स्टाफ नर्सों की भर्ती होगी। इसके अलावा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक रसायनज्ञ के दो, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54, होम्योपैथिक प्रोफेसर के 27, राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक के एक पद पर भी भर्ती का अधियाचन आयोग को मिल चुका है।

    छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन 23 से

    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 जनपद के निर्धारित केंद्रों पर पांच नवंबर को होगी। आनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। आनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध कर सकते हैं।

    इस परीक्षा में वही छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट हैं) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2023-24 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / स्थानीय निकाय ( परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत हो। जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय. सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं हैं।