UP RO ARO prelims result 2023 out: 7509 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल, 419 पदों के लिए परिणाम जारी
UPPSC RO ARO Result 2023 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 454589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 7509 को सफल घोषित किया गया है। कुल 419 पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है। सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) (UP RO ARO exam news) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4,54,589 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार इस भर्ती में कुल 419 पदों पदों पर 7,509 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
आयोग ने 411 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। अब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 419 पदों के लिए जारी किया है। यानी कुल आठ पद बढ़ गए हैं। आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार समीक्षा अधिकारी (आरओ) के 338 पदों के सापेक्ष 6,093 अभ्यर्थी, सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के 79 पदों के सापेक्ष 1,386 अभ्यर्थी और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के दो पदों के सापेक्ष 30 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि घोषित किया गया परिणाम पूर्णतः औपबन्धिक है। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटआफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- APO 2025 Recruitment : 182 पदों के लिए UPPSC ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन करें
इसके साथ ही आयोग ने साफ किया कि परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत उपलब्ध नहीं कराई जाएगी और इस पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा से संबंधित विस्तृत विज्ञप्ति आयोग द्वारा शीघ्र ही अलग से जारी की जाएगी। परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।