Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APO 2025 Recruitment : 182 पदों के लिए UPPSC ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन करें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    APO 2025 Recruitment UPPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) परीक्षा 2025 के लिए 182 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आनलाइन आवेदन 16 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 16 अक्टूबर तक चलेंगे। आवेदन से पहले ओटीआर आवश्यक है। परीक्षा में प्रारंभिक मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा 500 अंकों की और साक्षात्कार 50 अंकों का होगा।

    Hero Image
    APO 2025 Recruitment यूपीएससी ने 182 सहायक अभियोजन अधिकारी पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। APO 2025 Recruitment उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन आफिसर) यानी एपीओ परीक्षा 2025 की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार आयोग 182 पदों पर भर्तियां करेगा। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुल्क व आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। संशोधन/सुधार की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। जिनके पास ओटीआर नंबर नहीं है, वे आवेदन करने से 72 घंटे पहले इसे आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर लें।

    APO 2025 Recruitment कुल 182 पदों में अनारक्षित श्रेणी में 27, अनुसूचित जाति के 67, अनुसूचित जनजाति के नौ, अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सात पद हैं। पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घट या बढ़ सकती है।

    आयोग ने परीक्षा योजना जारी कर प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों का विवरण भी दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न-एक-एक अंक का होगा। सामान्य अध्ययन में 50 और विधि से संबंधित प्रश्नों की संख्या 100 होगी।

    प्रारंभिक परीक्षा में भारतीय न्याय संहिता-2023 से संबंधित 30 प्रश्न आएंगे। इसके अलावा भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 20, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के 25, यूपी पुलिस एक्ट एंड रेगुलेशन से संबंधित 15 और भारतीय संविधान से 10 प्रश्न आएंगे।

    APO 2025 Recruitment मुख्य परीक्षा 500 अंकों की होगी। हिंदी के लिए 100, सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिंदी के लिए 50–50 अंक, आपराधिक विधि, साक्ष्य अधिनियम और अन्य अधिनियम के लिए 100-100 अंक निर्धारित किए गए हैं। अन्य अधिनियम में 16 अधिनियम शामिल हैं। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के अंकों से बनेगी।