Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC RO ARO Exam : प्रयागराज में 24,117 और प्रतापगढ़ जनपद में 5,457 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ-एआरओ की परीक्षा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:39 PM (IST)

    आरओ-एआरओ परीक्षा में रविवार को प्रयागराज में 24117 और प्रतापगढ़ में 5457 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में 46032 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 106 केंद्र बनाए गए थे। प्रतापगढ़ जनपद में कुल पंजीकृत 10632 परीक्षार्थी थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

    Hero Image
    यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा में प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जागरण

    प्रयागराज/प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। प्रयागराज जिले में 2,4117 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी। वहीं प्रतापगढ़ जनपद में 5,457 अभ्यर्थियों आरओ-एआरओ की परीक्षा नहीं दी। 

    प्रयागराज जनपद में आरओ-एआसओ की परीक्षा में कुल 46,032 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। रविवार को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई इस परीक्षा के लिए जनपद में कुल 106 केंद्र बनाए गए थे। वहीं पूरे प्रदेश में लगभग 42 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। राज्य भर में कुल 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा छोड़ने वालों में प्रयागराज जनपद के 24,117 अभ्यर्थी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार प्रतापगढ़ जिले में रविवार को हुई आरओ-एआरओ परीक्षा में 5,457 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जनपद में कुल पंजीकृत 10,632 अभ्यर्थियों में से 5,175 उपस्थित रहे। सभी केंद्रोंं पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा रविवार को जिले के 23 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा दोपहर 12.30 बजे तक होगी। अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराई गई।

    रविवार को आयोजित होने वाली आरओ-एआरओ की परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम शिव सहाय अवस्थी ने चार रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। केंटो पर भारी मात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।