UPPSC RO ARO Exam : अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम के बीच आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, अभी तक गड़बड़ी की सूचना नहीं
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है। 10.76 लाख पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रयागराज में 46 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पेपर लीक के कारण पहले परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को प्रदेश भर के 75 जनपदों में बनाए गए 2,382 परीक्षा केंद्रों पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित इस परीक्षा में कुल 10.76 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज में 106 केंद्रों पर 46 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। अभी तक कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।
पूर्व में पेपर लीक के बाद आयोग ने निरस्त की थी परीक्षा
आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा पहले 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक प्रकरण सामने आने के कारण आयोग को परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था। इसके बाद से आयोग और शासन दोनों ने परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता बहाल करने के लिए सुरक्षा में कई स्तरों पर सख्ती बरती है।
सभी परीक्षा केंद्र हाइटेक कंट्रोल रूम से जुड़े थे
नकल और प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एआइ आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की सहायता ली गई। सभी परीक्षा केंद्रों को हाइटेक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया, जहां से लाइव सीसीटीवी फीड की निगरानी की जा रही थी। एआइ तकनीक इतनी सशक्त है कि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की 11 संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर तुरंत अलर्ट जाती रही।
परीक्षा केंद्र बने स्मार्ट निकरानी जोन
परीक्षा केंद्रों को एक स्मार्ट निगरानी जोन में तब्दील कर दिया गया था। परीक्षा कक्ष से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार तक की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले, यानी सुबह 8:45 पर ही परीक्षा केंद्र के द्वार बंद कर दिए गए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।
प्रत्येक केंद्र पर तैनात रहे सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट
सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस बल और खुफिया इकाइयां भी परीक्षा केंद्रों के आसपास चौकसी बरतती रहीं।
भर्ती के लिए कुल 411 पद
यह परीक्षा कुल 411 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई, जिसमें लाखों युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई। अभ्यर्थियों ने सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था। केंद्रों पर अनुशासित व्यवस्था देखने को मिली और अभी तक कोई अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।