Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Pre Exam Date 2024: एक या दो दिन.... यूपीपीएससी प्री परीक्षा की तारीख का इस हफ्ते हो सकता है एलान

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 02:52 PM (IST)

    यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2024 की तारीख (UPPSC Pre Exam Date 2024) को लेकर छात्रों और आयोग के बीच जारी गतिरोध जल्द ही खत्म हो सकता है। आयोग इसी सप्ताह परीक्षा को लेकर कोई निर्णय ले सकता है। हालांकि प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा और मानकीकरण का विरोध कर रहे हैं। आयोग के सामने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।

    Hero Image
    UPPSC Pre Exam Date 2024: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC Pre Exam Date 2024) एक दिवसीय होगी या दो दिवसीय, इसको लेकर जारी जारी ऊहापोह में स्थिति स्पष्ट करने का भारी दबाव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर है। प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, आयोग को उप्र परीक्षा अध्यादेश के अनुसार केंद्र नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आयोग के सामने उचित निर्णय लेना बड़ी चुनौती है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इसी सप्ताह परीक्षा को लेकर किसी निर्णय पर पहुंच सकता है।

    दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र दो दिवसीय परीक्षा और मानकीकरण के विरोध में बैठक कर आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। ऐसे में आयोग के सामने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।

    पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तीन बार टल चुकी है। पहले 17 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा आरओ-एआरओ पेपर लीक कांड के कारण टल गई। इसके बाद यह जून में प्रस्तावित की गई, फिर इसकी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई, यह भी टल गई। आयोग सात व आठ दिसंबर को परीक्षा की तैयारी कर रहा है, मगर तिथि को लेकर आयोग ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

    प्रतियोगी छात्र इस बात को लेकर भी सशंकित हैं कि कहीं परीक्षा दिसंबर से भी आगे नहीं चली जाए। दूसरी ओर आयोग लगातार केंद्रों की कमी से जूझते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि तय करने में जुटा है, मगर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है।

    आयोग सूत्रों का कहना है कि दो दिवसीय परीक्षा को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध भी एक बड़ी वजह है, क्योंकि केंद्रों की कमी के बीच एक दिन में परीक्षा कराना बेहद मुश्किल है। छात्रों का कहना है कि वे एक दिवसीय परीक्षा की मांग कर रहे हैं और परीक्षा भी दिसंबर में कराई जानी चाहिए। इसको लेकर ही मंगलवार को बैठक बुलाई गई है।

    डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव बने इवि के वित्त अधिकारी

    प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कामर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. हिमांशु श्रीवास्तव को वित्त अधिकारी (कार्यवाहक) नियुक्त किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के अनुमोदन के बाद कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    30 नवंबर तक जमा होगा जीवित होने का प्रमाणपत्र

    प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और अधिकारियों को जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा की आखिरी तारीख 30 नवंबर निर्धारित की है। वित्त अधिकारी के अनुसार किसी भी कार्य दिवस में लेखा विभाग में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। पेंशनर परिचय पत्र, पीपीओ नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड की छायाप्रति भी साथ लेकर जाएं।