Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS और RO/ARO की दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में आयोग पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल की तैनाती

    Updated: Mon, 21 Oct 2024 01:50 PM (IST)

    यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस और आरओ/एआरओ की दो दिवसीय परीक्षा योजना का विरोध कर रहे सैकड़ों छात्रों ने आयोग का घेराव किया। छात्रों का आरोप है कि आयोग मानकीकरण के नाम पर गड़बड़ी कर सकता है। भारी पुलिस बल तैनात है। आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण के बाद प्रतियोगी छात्रों का यह बाद उग्र प्रदर्शन है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को करने की योजना बनाई है।

    Hero Image
    PCS और RO/ARO की दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में आयोग पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ/एआरओ की दो दिवसीय परीक्षा योजना पर प्रतियोगी छात्रों ने मुखर विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग का जबरदस्त घेराव किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी पुलिस बल की तैनाती

    प्रतियोगी छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए आयोग के गेट नंबर दो पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में करने की मांग की है।

    मानकीकरण में गड़बड़ी का आरोप

    प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि आयोग दो दिन परीक्षा का आयोजन कर मानकीकरण के नाम पर गड़बड़ी कर सकता है। आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण के बाद प्रतियोगी छात्रों का यह बाद उग्र प्रदर्शन है। प्रतियोगी छात्रों के रूप को देखते हुए आयोग के लिए दो दिवसी परीक्षा का आयोजन करना आसान नहीं होगा। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को करने की योजना बनाई है।

    वही आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है, पर परीक्षार्थियों की भारी संख्या और परीक्षा के केंद्रों की कमी के कारण आयोग इस परीक्षा को भी दो दिन में तीन सत्रों में कराने की योजना बना चुका है।

    सहायक अभियंता के 250 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती

     उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सहायक अभियंता के कुल 250 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में आ रही तकनीकी अड़चनों को भी हल कर लिया गया है और रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है। ऐसे में दीपावली के आसपास आयोग सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है।

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जनवरी 2024 में जारी कैलेंडर में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा और सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के संबंध में शासन के अनुमोदन के बाद ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही थी और स्पष्ट किया था कि ऐसा होने पर आरक्षित तिथियों में परीक्षा कराई जाएगी।

    250 के करीब पहुंची पदों की संख्या

    हालांकि बाद में सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ था पर राज्य अभियंत्रण सेवा का विज्ञापन नहीं जारी किया गया था, उम्मीद थी कि इस भर्ती को लेकर अड़चन भी दूर हो जाएगी। आयोग को 100 पदों का पूर्व में ही अधियाचन मिल चुका था और इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा और नए पदों का अधियाचन भेजे जाने के बाद पदों की संख्या करीब 250 हो गई है।

    इसे भी पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस आज, पुल‍िसकर्मि‍यों के ल‍िए बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ