Roadways Driver Recruitment Fair: यूपी के शहर में 24 अप्रैल को लगेगा ड्राइवर भर्ती मेला, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन
Roadways Driver Recruitment Fair प्रयागराज में 24 अप्रैल को लीडर रोड वर्कशाप में ड्राइवर भर्ती मेला आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज रीजन के नौ डिपो के लिए संविदा चालकों की भर्ती करेगा। आठवीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी/एसटी के लिए 25 रुपये और अन्य के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ड्राइवर भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए फिर से अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रयागराज रीजन के सभी नौ डिपो के लिए संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने जा रहा है। जो अभ्यर्थी सिविल लाइंस बस अड्डे पर हुई ड्राइवर भर्ती मेला से चूक गए थे या फार्म नहीं भर सके थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
24 अप्रैल को राजापुर स्थित लीडर रोड वर्कशाप परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। एआरएम लीडर रोड सीबी राम ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठवीं पास रखी गई है।
इसे भी पढ़ें- क्या किसी पोस्ट को Like करने से आप जेल जा सकते हैं? इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कर दिया क्लियर
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भर्ती। जागरण
आयु सीमा 23 वर्ष छह माह से 58 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जिसकी न्यूनतम वैधता दो वर्ष होनी आवश्यक है। आवेदन शुल्क के रूप में एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 25 रुपये तथा अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये नकद जमा करना होगा। साथ ही अद्यतन छह माह के भीतर का जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 7 जिलों के दारोगाओं को दी बड़ी राहत, सेवा में बहाली का निर्देश
वेतन एवं सुविधाएं
चयनित संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी की दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा। वहीं, मासिक 22 दिन अथवा उससे अधिक ड्यूटी एवं न्यूनतम 5000 किमी संचालन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह निर्धारित तिथि को समस्त मूल प्रमाणपत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।