Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmed: नोएडा में है अतीक अहमद की करोड़ों की ‘मन्नत’, अब यूपी पुल‍िस बड़ी कार्रवाई की कर रही तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 07:33 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अतीक को वर्ष 1994 मकान आवंटित हुआ था। कभी-कभार अतीक भी वहां आता-जाता था। फरवरी में उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शूटरों की तलाश में पुलिस एसटीएफ की टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान मन्नत कोठी के बारे में पता चला था।

    Hero Image
    पुलिस ग्रेटर नोएडा स्थित माफिया की कोठी ‘मन्नत’ पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गौसपुर कटुहला में माफिया अतीक की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति को कुर्क करने के बाद कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब पुलिस ग्रेटर नोएडा स्थित माफिया की कोठी ‘मन्नत’ पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस टीम नोएडा जाकर मुनादी कराते हुए करोड़ों रुपये की कोठी को कुर्क करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद कोठी के बारे में पता चला

    बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में माफिया अतीक को वर्ष 1994 मकान आवंटित हुआ था। उसी मकान में रहकर अतीक का एक बेटा नोएडा के नामी कॉलेज में पढ़ाई करता था। कभी-कभार अतीक भी वहां आता-जाता था। फरवरी में उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शूटरों की तलाश में पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान मन्नत कोठी के बारे में पता चला था।

    यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: प्रयागराज में माफिया अतीक की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क, धमकी देकर राजमिस्त्री के नाम दर्ज कराई थी प्रापर्टी

    कई करोड़ आंकी गई है कोठी की कीमत

    नोएडा पुलिस और एलआईयू ने कोठी पर पहुंचकर छानबीन की थी, जिसके बाद पता चला कि पिछले कई साल से मकान में राजमिस्त्री पप्पू रह रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया अतीक की कई संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। इसमें ग्रेटर नोएडा वाली कोठी भी शामिल है, जिसकी कीमत कई करोड़ आंकी गई है। अब उसे भी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अतीक के गुर्गे ने किसान के मुंह में पिस्टल डालकर दी जान से मारने की धमकी, अब पुलिस के डर से घर छोड़कर भागा शार्प शूटर

    अतीक के आर्थि‍क साम्राज्‍य को अब तक एक हजार करोड़ से अधि‍क की चोट

    इसके साथ ही माफिया और उसके गुर्गों की नामी, बेनामी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। कार्रवाई की जद में आ रही प्रापर्टी को अपराध के अर्जित रकम और रसूख के बल पर माफिया ने हासिल किया था। माफिया रहे अतीक के आर्थिक साम्राज्य को अब तक एक हजार करोड़ से अधिक की चोट पहुंच चुकी है।