Atiq Ahmed: प्रयागराज में माफिया अतीक की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क, धमकी देकर राजमिस्त्री के नाम दर्ज कराई थी प्रापर्टी
अतीक की बेनामी संपत्ति पर कुर्की का बोर्ड लगाकर मुनादी करवाई गई। शनिवार को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की कोर्ट कुर्क करने का आदेश दिया था। माफिया ने लालापुर निवासी राजगीर हुबलाल को आठ साल पहले उसके नाम पर करीब 25 बीघा जमीन अतीक ने दूसरे लोगों से रजिस्ट्री करवाई थी। इसी संपत्ति को खुल्दाबाद थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में चिन्हित किया गया था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गौसपुर कटहुला में माफिया अतीक की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आज पुलिस ने कुर्क कर दिया है। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार पुलिस टीम के साथ गौसपुर कटौहला पहुंचे और फिर कुर्की की कारवाई की।
अतीक की बेनामी संपत्ति पर कुर्की का बोर्ड लगाकर मुनादी करवाई गई। शनिवार को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की कोर्ट कुर्क करने का आदेश दिया था। माफिया ने लालापुर निवासी राजगीर हुबलाल को आठ साल पहले उसके नाम पर करीब 25 बीघा जमीन अतीक ने दूसरे लोगों से रजिस्ट्री करवाई थी।
यह भी पढ़ें: UP News: माफिया अतीक की 12 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, धमकी देकर राजमिस्त्री के नाम दर्ज कराई थी प्रापर्टी
इसी संपत्ति को खुल्दाबाद थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में चिन्हित किया गया था। इसी जमीन का सौदा करने के लिए जुलाई में अतीक का वकील विजय लखनऊ गया था, जहां से उसे पकड़ा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।