Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आयशा की बेटियों पर कसेगा शिकंजा, असद के साथ हुई थी एक बेटी की सगाई

    Umesh Pal Murder Case उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में अब आयशा नूरी की बेटियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। एक बेटी की सगाई भी अतीक के बेटे असद के साथ हुई थी लेकिन एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में असद ढेर हो गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 11 Dec 2023 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    उमेश पाल हत्याकांड में आयशा की बेटियों पर कसेगा शिकंजा, असद के साथ हुई थी एक बेटी की सगाई

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में अब आयशा नूरी की बेटियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। एक बेटी की सगाई भी अतीक के बेटे असद के साथ हुई थी, लेकिन एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में असद ढेर हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि उमेश सहित तीन लोगों की हत्या के बाद पांच लाख का इनामी गुड्डू बमबाज जब मेरठ में आयशा के घर पहुंचा था, तब उसकी बेटियों ने इस्तकबाल किया था। इसके बाद वह अपनी अम्मी के साथ भी माफिया अतीक व अशरफ की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं।

    पुलिस को मोबाइल से मिली अहम जानकारी

    शुरुआती छानबीन में पुलिस को यह भी पता चला था कि आयशा की बेटियां फरारी के दौरान अतीक के बेटे की अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रही थीं। अभियुक्तों के मोबाइल से भी पुलिस को काफी जानकारी मिली थी। सूत्रों का दावा है कि हत्याकांड में आयशा लगातार फरार चल रही है और उसके साथ दोनों बेटियां भी हैं।

    इस आधार पर भी वह वांछित अभियुक्ता की मदद कर रही हैं। आपरेशन जिराफ के तहत पुलिस जैनब, शाइस्ता और आयशा का कनेक्शन भी खंगाल रही है। आशंका जताई गई है कि तीनों का संपर्क किसी न किसी माध्यम से जरूर हो रहा है, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त से बच रही हैं।

    इसे भी पढ़ें: 10 जनवरी से शुरू हो सकती है अयोध्या हवाई अड्डे से पहली उड़ान, इसी माह पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन