Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जनवरी से शुरू हो सकती है अयोध्या हवाई अड्डे से पहली उड़ान, इसी माह पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

    Ayodhya Airport श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान 10 जनवरी को हो सकती है। यह पहली उड़ान दिल्ली के लिए हो सकती है। हालांकि वर्तमान में लाइसेंस नहीं होने से अधिकारी इसकी स्वीकारोक्ति नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए इसी माह अयोध्या आ सकते हैं। एयरपोर्ट का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 11 Dec 2023 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    10 जनवरी से शुरू हो सकती है अयोध्या हवाई अड्डे से पहली उड़ान

    नवनीत श्रीवास्तव, अयोध्या। श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान 10 जनवरी को हो सकती है। यह पहली उड़ान दिल्ली के लिए हो सकती है। हालांकि, वर्तमान में लाइसेंस नहीं होने से अधिकारी इसकी स्वीकारोक्ति नहीं कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए इसी माह अयोध्या आ सकते हैं। एयरपोर्ट का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है। टर्मिनल को अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है। इंडिगो और स्पाइस जेट ने रूट का सर्वे भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इसी सप्ताह एयरपोर्ट को लाइसेंस भी मिल जाएगा। लाइसेंस के लिए डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन की टीम भी यहां का दौरा कर चुकी है। माना जा रहा है कि लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ान भरने के लिए कुछ और कंपनियां दिलचस्पी दिखाएंगी।

    आइसोलेशन एरिया भी बनकर हुआ तैयार

    वर्तमान में 22 सौ मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भर सकता है। सुलतानपुर राजमार्ग पर स्थित डाभासेमर के समीप से एयरपोर्ट आने-जाने का नया फोरलेन मार्ग बन गया है। एयरपोर्ट में दो टैक्सी-वे और एक एप्रेन का निर्माण भी हो चुका है। इस एप्रेन में चार हवाई जहाज खड़े हो सकेंगे। एक आइसोलेशन एरिया भी बनाया गया है, जहां आपातस्थिति में जहाज खड़ा किया जा सकेगा।

    एयरपोर्ट अथारिटी की योजना द्वितीय चरण में 3,125 मीटर व तृतीय चरण में 3,750 मीटर लंबा रन-वे बनाने की है, जिस पर बड़े जहाज भी उतर सकेंगे। इस विषय पर अयोध्या एयरपोर्ट के महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लाइसेंस मिलने पर उड़ान की तिथियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: 'जाति का जहर था देश की गुलामी का कारण', गोरखपुर में चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा अनावरण के दौरान बोले सीएम योगी