UP PCS Prelims: यूपी के 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर हुई PCS परीक्षा, 58.13 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी
यूपीपीएससी पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा में इस बार उपस्थिति का प्रतिशत कम रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 25.82 प्रतिशत उपस्थिति कम रही। प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों में से 241212 (41.87 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए और 334942 (58.13) प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी। पीसीएस की दो दिवसीय परीक्षा के विरोध का केंद्र बिंदु रहे प्रयागराज उपस्थित के मामले में आगे रहा।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 75 जनपदों में बने 1331 केंद्रों पर आयोजित हुई। पहली बार 75 जनपदों में परीक्षा का आयोजन हुआ। पहली बार सीसीटीवी सर्विलांस और बायोमेट्रिक उपस्थित की व्यवस्था लागू हुई।
लड़कों के लिए मंडल से बाहर और लड़कियों के लिए जनपद से बाहर केंद्र बनने के कारण पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत कम रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 25.82 प्रतिशत उपस्थिति कम रही। प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों में से 2,41,212 (41.87 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए और 3,34,942 (58.13) प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी।
वर्ष 2023 में 67.69 प्रतिशत उपस्थित थी।परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई। पहला सत्र सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक हुआ। इसमें 243247 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3,32,907 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 तक हुई। इसमें 2,41,212 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 3,34,942 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा में छात्रों के लिए मंडल के बाहर बाहर केंद्र बनाया था और वहीं छात्राओं को गैरजनपद में परीक्षा के लिए केंद्र आवंटित किया गया था। दूरदराज स्थित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में प्रतियोगी छात्रों की मुश्किल बढ़ गई।
ऐसे में माना जा रहा है कि यह भी एक वजह उपस्थिति में गिरावट की हो सकती है। पिछले पांच वर्षों में उपस्थिति का यह सबसे कम आंकड़ा है।
उपस्थिति में अयोध्या सबसे आगे, मेरठ पीछे
सर्वाधिक उपस्थिति वाले जिले में अयोध्या प्रथम रहा। यहां 51.74 प्रतिशत ने परीक्षा दी, वहीं मेरठ में मात्र 27.25 प्रतिशत उपस्थिति रही।
प्रयागराज में 49.07 प्रतिशत उपस्थित
पीसीएस की दो दिवसीय परीक्षा के विरोध का केंद्र बिंदु रहे प्रयागराज उपस्थित के मामले में आगे रहा। जहां पूरे प्रदेश में 41.87 प्रतिशत उपस्थित रही, वहीं प्रयागराज में 49.07 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। यहां बने 51 केंद्रों पर 21504 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 10553 उपस्थित रहे और 10951 ने परीक्षा छोड़ दी।
बहुत ही कम रह सकती है मेरिट
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि यह प्रश्नपत्र शायद अब तक का सबसे कठिन प्रश्नपत्र रहा। सतही तैयारी या रटने वाले आकड़ों से दूर, व्यापक रूप से मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ही कुछ हद तक सहज नजर आए। गाइड और तथ्य पढ़ कर गए छात्रों के लिए प्रश्नपत्र कठिन था। इस बार मेरिट बहुत ही कम रह सकती है। लड़कों का परीक्षा केंद्र मंडल तो लड़कियों का जिले के बाहर कर दिए जाने से परीक्षा में उपस्थिति कम हुई है। 2013 के बाद इतनी दूर परीक्षा देने जाना पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।