Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP DELEd Admissions 2023 के लिए सीट लॉक करने के बाद पहली बार दूसरी काउंसिलिंग में भी मौका, पढ़ें- पूरी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 10:20 AM (IST)

    डीएलएड-2023 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के काम की खबर है। आनलाइन आवेदन के बाद अब स्टेट रैंक जारी होगा। जिसके आधार पर काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने से पहले 5000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपनी पसंद के कितने भी प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प आनलाइन भर सकेंगे। ऐसा मौका पहली बार मिल रहा है।

    Hero Image
    सीट लॉक करने के बाद पहली बार दूसरी काउंसिलिंग में भी मौका। -जागरण

    प्रयागराज, अवधेश पाण्डेय। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)-2023 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 12 सितंबर को स्टेट रैंक जारी की जाएगी। स्टेट रैंक के आधार पर काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने से पूर्व अग्रिम शुल्क के रूप में 5000 रुपये एलाटमेंट फीस आनलाइन जमा करनी होगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपनी पसंद के कितने भी प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प आनलाइन भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी काउंसिलिंग में भी मनपसंद कालेज में ले सकेंगे हिस्सा

    इसमें पहली बार अभ्यर्थियों को यह अवसर दिया जा रहा है कि पहली काउंसिलिंग में मनपसंद कालेज नहीं मिलने पर वह दूसरी काउंसिलिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी 5000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके पूर्व सीट आवंटन के बाद दूसरी काउंसिलिंग में सम्मिलित होने का मौका नहीं दिया जाता था।

    अभ्यर्थी का स्टेट रैंक ही होगा चयन का आधार

    उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की स्टेट रैंक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। अभ्यर्थी का स्टेट रैंक ही चयन का आधार होगा। अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प लेने एवं आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच एवं प्रवेश/काउंसिलिंग की कार्यवाही दो चक्रों में की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें, Uttar Pradesh News: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी

    उन्होंने बताया कि सीट आवंटित होने के उपरांत यदि अभ्यर्थी आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश नहीं लेता है तो कालेज के अग्रिम प्रशिक्षण शुल्क के रूप में जमा की गई एलाटमेंट फीस वापस नहीं की जाएगी। इसके बाद उस अभ्यर्थी को अगले चक्र की काउंसिलिंग में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने के लिए पुन: 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था पहली बार की गई है।

    इसे भी पढ़ें, Indian Railways: दिवाली पर घर जाना चाहते हैं तो हो सकती है मुश्किल, अभी से फुल हो गई ट्रेनें

    पहली काउंसिलिंग की एलाटमेंट फीस वापस नहीं किए जाने पर अभ्यर्थी बार-बार काउंसिलिंग में हिस्सा लेकर सीट खराब करने की कोशिश नहीं करेंगे। प्रवेश प्रक्रिया में आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच के दौरान सीट मिलने की पुष्टि होने पर अभ्यर्थी पुन: कन्फर्म फीस के रूप में 5000 रुपये जमा कर एलाटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner