UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, इस तारीख तक आ सकता है रिजल्ट
UP Board Result यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अब बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अप्रैल माह के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। बता दें सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 261 केंद्र बनाए थे।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। (UP Board Result Date) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित अवधि में बुधवार को पूर्ण हो गया। अंतिम दिन यानी बुधवार को शेष रह गए चार केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षकों ने किया। मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही अब यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी तेज कर दी है।
बोर्ड ने परीक्षा (UP Board Exam Result) संचालन प्रक्रिया में अप्रैल अंत तक परिणाम घोषित किया जाना पूर्व में ही प्रस्तावित किया है। ऐसे में मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अब अप्रैल माह के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। यानि रिजल्ट 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सका है।
सचिव भगवती सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 261 केंद्र बनाए थे। मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से आरंभ हुआ था।
कई परीक्षक अनुपस्थित
हाईस्कूल परीक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 84,122 परीक्षक व 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 50,601 परीक्षक व 5,471 उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें से कई परीक्षक अनुपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम से कराई गई ऑनलाइन निगरानी
बोर्ड सचिव ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन यूपी बोर्ड मुख्यालय व पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी में कराया। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के क्रम में अवार्ड (अंक) तीन चक्र में संबंधित फर्म को भेजे जाने थे। दो चरणों में इसे पूर्व में भेजा गया।
अब अंतिम चक्र में गुरुवार को भेजा जाएगा। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक 13 कार्यदिवसों में कराई गई। वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- UP Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: 'दुष्कर्म व गैरकानूनी मतांतरण गंभीर अपराध, समझौते से केस खत्म नहीं'; इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम निर्णय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।