कितने बजे रूम खुलेगा, कितने लोग होंगे... सब पता होगा; नकल रोकने के लिए UP Board ने AI को बनाया हथियार
यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र की सुरक्षा और नकलविहीन परीक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित निगरानी लागू करेगा। स्ट्रांग रूम में एआइ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो समय पर लॉकिंग और अनलॉकिंग की जानकारी ट्रैक करेंगे। किसी संदिग्ध गतिविधि पर कंट्रोल रूम में तुरंत अलर्ट फ्लैश होगा। 8000 स्ट्रांग रूम की निगरानी और 160 कंप्यूटर से राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।

अवधेश पाण्डेय, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा में निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से कराने पर प्रश्नपत्र की शुचिता प्रभावित करने के लिए परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में पहुंचना आसान नहीं होगा। प्रश्नपत्र रखे जाने के बाद परीक्षा केंद्र का स्ट्रांग रूम लाक कर दिया जाएगा। वहां लगाए गए एआइ आधारित कैमरे में यह पहले से इंस्टाल कर दिया जाएगा कि परीक्षा के दिन कितने बजे के पहले स्ट्रांग रूम नहीं खोला जाएगा।
जब खोला जाएगा तो उस समय कितने लोगों की मौजूदगी रहनी है। कितने बजे उसे लाक किया जाना है। इससे भिन्न स्थिति बनने पर यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं शिविर कार्यालय लखनऊ में बने राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की एलईडी वाल पर ब्रेकिंग खबर की तरह अलर्ट फ्लैश दिखने लगेगा। इससे समय रहते प्रश्नपत्र लीक किए जाने जैसी घटना को रोका जा सकेगा।
यूपी बोर्ड ने तकनीक को बनाया हथियार
तकनीक के दौर में प्रश्नपत्र की सुरक्षा से लेकर नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के लिए यूपी बोर्ड ने तकनीक को ही हथियार बनाया है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रश्नपत्रों की निगरानी एआइ से कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
एआइ आधारित लाइव सीसीटीवी लगाए जाएंगे
एआइ आधारित लाइव सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने एवं संचालित करने के लिए अनुभवी सेवा प्रदाताओं (केवल केंद्रीय/राज्य पीएसयू सेवा प्रदाता) से यूपी बोर्ड सचिव ने ई-निविदा (टेंडर) आमंत्रित आमंत्रित किया है।
करीब आठ हजार स्ट्रांग रूम मानते हुए निगरानी व्यवस्था बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। राज्यस्तरीय दोनों कंट्रोल रूमों में करीब 160 कंप्यूटर लगाकर हर जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई जाएगी। कंट्रोल रूमों के एलईडी वाल पर परीक्षा केंद्रों की लाइव लोकेशन दिखती रहेगी।
संदिग्ध गतिविधि का तुंरत चलेगा पता
किसी भी केंद्र के स्ट्रांग रूम के बाहर संदिग्ध गतिविधि दिखने पर कैमरे से कंट्रोल रूमों के एलईडी वाल पर अलर्ट संदेश फ्लैश होने लगेगा। एक निश्चित समय सीमा में किसी स्ट्रांग रूम का कोई अपडेट नहीं मिलने पर भी अलर्ट संदेश प्रसारित होगा। इस पर कंट्रोल रूम सीधे संबंधित केंद्र के व्यवस्थापक, जिला कंट्रोल रूम और सचल टीम के संपर्क में आ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।