Prayagraj: 16 मार्च से चेक की जाएंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका, कुल 3.1 करोड़ कापियां जांचेंगे करीब डेढ लाख परीक्षक
UP Board Exam Answer Sheet बोर्ड सचिव ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 5525308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें हाईस्कूल के 2947311 एवं इंटरमीडिएट के 2577997 हैं। इस तरह हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94802 तथा इंटरमीडिएट की 1.25 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन के लिए 55295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। UP Board Exam Answer Sheet: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के महत्वपू्र्ण प्रश्नपत्रों की परीक्षा होने के साथ ही यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। बीच में तीन दिन 24 से 26 तक होली पर्व के उपलक्ष्य में मूल्यांकन स्थगित रहेगा।
कुल 13 कार्यदिवस में मूल्यांकन पूरा कराया जाएगा, जो कम समय में मूल्यांकन का रिकार्ड होगा। इसके लिए 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
कुल 3.1 करोड़ कापियां जांचेंगे करीब डेढ लाख परीक्षक
बोर्ड सचिव ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें हाईस्कूल के 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट के 25,77,997 हैं। इस तरह हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 तथा इंटरमीडिएट की 1.25 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन के लिए 55,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
कुल 3.01 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 1,47,097 परीक्षकों को 13 कार्यदिवस में पूर्ण करना है। हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकओं के मूल्यांकन के लिए 116 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
इसके अलावा 13 मिश्रित केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा। इस तरह कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में 83 राजकीय एवं 177 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालय हैं। बोर्ड सचिव ने कहा है कि परीक्षा की तरह मूल्यांकन कार्य भी शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।